Wednesday, May 15, 2024
Homeउपलब्धिसंजू त्रिपाठी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, 10 लाख रुपये में बुलाये...

संजू त्रिपाठी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, 10 लाख रुपये में बुलाये गए थे पेशेवर हमलावर

बिलासपुर : 13 दिसंबर की शाम सकरी थाना से कुछ दूरी पर अनजान हमलावरों ने कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के बाद से ही शक की सुई संजू त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी के आसपास घूम रही थी. आखिरकार बिलासपुर पुलिस ने संजू त्रिपाठी के पिता जय नारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

संजू त्रिपाठी की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता व उसके साथ साजिश में शामिल 10 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस काल लोकेशन का अवलोकन व सीसीटीवी का अवलोकन कर आरोपियों तक पहुँची. हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता संजू का सगा भाई कपिल ही निकला है. उसके साथ कपिल की पत्नी, उसके पिता व अन्य रिश्तेदार व अन्य साथी ही हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल थे। वही हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटर अभी फरार है जिनको तलाश पुलिस कर रही है. मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.

14 दिसंबर को संजू त्रिपाठी की सकरी बाई में अज्ञात शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपियो की तलाश में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, छतीसगढ़ में तलाश कर रही थी. इन राज्यों के टोल नाकों में लगे करीबन 50 सीसीटीवी पुलिस ने देखे इसके अलावा अन्य सीसीटीवी भी देखे.

कपिल के पिता जयनारायण त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उनके मोबाइल से कपिल की कई बातचीत की रिकार्डिंग भी मिली. जांच में पता चला कि मृतक संजू पूरी प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था और अपने पिता की गोद ली हुई लड़की के साथ जबर्दस्ती संबंध बनाता था. जिसके चलते संजू के मुहबोली बहन के पति, उसके पिता, खुद मुहबोली बहन, कपिल की पत्नी व अन्य ने मिलकर संजू की हत्या की साजिश रची. जिसके लिए कपिल के एक साथी बजरंग श्रीवास ने यूपी से 5 शूटर 10 लाख रुपये में लाये थे. जिनको एडवांस में 5 लाख रुपये भी दिया जा चुका था. इसके अलावा प्रेम ने रायगढ़ के हथियार सप्लायर के साथ मिलकर हथियारों की व्यवस्था की थी. शूटर आकर कपिल के अमेरी स्थित घर के बाहर आउट हॉउस में रुके थे. जिन्होंने 2 बार पहले भी हत्या की कोशिश की थी पर कामयाब नही हुए थे. उन्हें पता चला कि संजू विगत 4-5 दिनों से गांव आता जाता है। तब उसकी रेकी कर वापसी में गोली मार दी गयी.

मिली जानकारी के मुताबिक योजना के मुताबिक कपिल त्रिपाठी घटना में शामिल नही रहने वाला था. उसने सभी लोगों को आश्वासन दिया था कि मैं जब बाहर रहुंगा तो सबको बाइज्जत बरी करवा लूंगा. तय योजना के अनुसार भरत तिवारी, आशीष तिवारी व रवि तिवारी हथियार कर साथ गिरफ्तार होते और नियोजीत तरीके से 2 नग पिस्टल को शनिचरी वाले घर से तथा 1 नग पिस्टल को भिलाई से जब्त करवाते. ये पिस्टल जाम थी. चलती नही थी. लिहाजा अदालत में इसका फायदा मिलता. कपिल की पत्नी सुतित्रा त्रिपाठी ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड में उसके भागने के दौरान छुपने की व्यवस्था करवाई थी. पुलिस ने मुख्य साजिश कर्ता कपिल को यूपी में लखनऊ के एक्सप्रेस वे में लग्जरी बस में सोते हुए पकड़ा. संजू के शरीर में 7.65 mm की 10 गोलियां लगी थी.

गिरफ्तार आरोपी और आरोप

01. जय नारायण त्रिपाठी पिता हरगोविन्द त्रिपाठी उम्र 73 साल निवासी मछली मार्केट के पीछे शनीचरी बाजार थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर हामु. रोड नंबर 18 रामलू चौक पावर हाउस थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग., यह आरोपी मृतक संजू त्रिपाठी का पिता है. और पैतृक संपत्ति विवाद के कारण अपने छोटे बेटे कपिल त्रिपाठी के साथ मिलकर मोबाईल फोन में बात कर घटना साजिश रचा तथा घटना के बाद लगातार गुमराह कर मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी को बचाने का प्रयास करता रहा. भिलाई स्थित घर से 1 नग पिस्टल बरामद हुआ है। जिसमें 2 राउंड 7.65 एमएम जिन्दा राउंड मैग्जीन में लगा है.

02. कपिल त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी उम्र 38 साल निवासी शैलेन्द्र नगर अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी घटना का मास्टर माइंड संपत्ति विवाद के कारण मृतक संजू त्रिपाठी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है. पैतृक संपत्ति के कारण पहले भी इसके साथ कुदुदंड के मकान में मृतक द्वारा मारपीट हुई थी. इसके द्वारा स्थानीय एवं बाहर के अन्य शूटरो को बुलाकर अंजाम दिया गया है. योजना के तहत घटना के बाद छिपने हेतू जम्मू कश्मीर नेपाल, दिल्ली का पूर्व से रैकी कर चुका था. और घटना में खर्च हुये एवं हथियार खरीदी में खर्च हुये रकम की व्यवस्था भी इसी के द्वारा किया गया था. इसके पहले भी शूटरो को बुलाकर हत्या करने की योजना बना चुका था. लेकिन योजना कामयाब नही हो सकी थी. शूटरो को अपने घर के पीछे स्थित खुद के मकान में रूकने की व्यवस्था किया. इसने जुर्म में शामिल अन्य आरोपियों को विश्वास दिलाया कि वह खुद बाहर रहकर इनकी मदद करेगा और भरत तिवारी, आशीष तिवारी, रवि तिवारी हथियार के साथ गिरफ्तार होते. उक्त हथियार को नियोजित तरीके से 2 नग पिस्टल को शनीचरी वाले घर तथा ए1 नग पिस्टल को भिलाई से जप्त कराते. जो इस घटना में प्रयुक्त ही नही हुये है. कपिल त्रिपाठी इन्हें न्यायालय से दोषमुक्त कराने का भी आश्वासन दिया था.

03. सुमीत निर्मलकर पिता पंचराम निर्मलकर उम्र 24 साल निवासी घूरू अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी कपिल का मुख्य सहयोगी है. जिसने कपिल एवं अन्य आरोपियो के साथ मिलकर घटना की संपूर्ण योजना बनायी. घटना दिनांक को घटना के बाद से किराये की स्कार्पियो से भिलाई पहुंचा गया था. और कपिल त्रिपाठी के फरार होने में सहायोग किया और खुद भी कपिल त्रिपाठी के साथ फरार हो गया.

04. प्रेम श्रीवास उर्फ बजरंग श्रीवास पिता राजेश श्रीवास उम्र 30 साल निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग., इस आरोपी के द्वारा कपिल त्रिपाठी की योजना के अनुसार उत्तरप्रदेश से 5 शूटरो को बुलाया और प्रकरण में प्रयुक्त पिस्टल खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया.

05. श्रीमति सुतित्रा त्रिपाठी पति कपिल त्रिपाठी उम्र 36 साल निवासी शैलेन्द्र नगर अमेरी थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी कपिल त्रिपाठी की पत्नी है. जो षडयंत्र में आरोपियो की सहभागी थी. और घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा में स्थित अपने मायके पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आरोपी कपिल त्रिपाठी के छिपने की व्यवस्था कराई थी.

06. दत्तक पुत्री. यह आरोपी जयनारायण त्रिपाठी के शनीचरी बाजार स्थित मकान की दावेदार थी. संजू त्रिपाठी इसका शरीरिक शोषण करता था. जो संजू त्रिपाठी की हत्या करने के लिये अन्य आरोपियो को उकसाया. इसके घर से 1 नग पिस्टल, 1 नग देशी कट्टा बरामद हुआ है.

07. अमन गुप्ता उम्र 23 साल दाऊ मेडिकल स्टोर के संचालक यशवंत गुप्ता का पुत्र. निवासी मुंगेली नाका थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी घटना में प्रयुक्त हुये वाहन स्विफ्ट डिजायर, एलेन्द्रा का स्वामी है. जिसके द्वारा अपने वाहन का उपयोग अन्य आरोपियो के द्वारा घटना कारित करने व घटना बाद भागने में किया गया है. आरोपी अमन गुप्ता अपने अन्य साथियो के साथ मृतक संजू त्रिपाठी का रेकी कर शूटरों को घटना स्थल पर पहुंचने की खबर दिया तथा घटना के बाद शूटरो को भागने में मदद किया. आरोपियो को शहडोल छोड़कर बिलासपुर वापस आ गया. इसे कपिल काम के लिए 4 लाख देने वाला था.

08. भरत तिवारी पिता रामफल तिवारी उम्र 42 साल निवासी मछली मार्केट के पीछे शनीचरी थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी दत्तक पुत्री का पति है. जिसे मृतक संजू त्रिपाठी द्वारा दत्तक पुत्री के शारीरिक शोषण करने की जानकारी थी और मृतक संजू त्रिपाठी भी इसके साथ आये दिन मारपीट करता था. जिसके कारण कपिल त्रिपाठी की योजना में शामिल होकर घटना दिनांक को संजू त्रिपाठी का रैकी किया और घटना के बाद अन्य आरोपियो के साथ फरार हो गया था.

09. आशीष तिवारी पिता विजय तिवारी उम्र 29 साल निवासी मछली मार्केट के पीछे शनीचरी थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी भरत तिवारी का भतीजा है. इसने कपिल त्रिपाठी, भरत तिवारी आदि के साथ मिलकर घटना की योजना बनायी तथा शूटरों को भगाने में सहयोग किया. घटना स्थल का रैकी किया.

10. रवि तिवारी पिता व्यास तिवारी उम्र 32 साल निवासी मछली मार्केट के पीछे शनीचरी थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग., यह आरोपी भरत तिवारी का भांजा है. इसने कपिल त्रिपाठी, भरत तिवारी आदि के साथ मिलकर घटना की योजना बनायी और शूटरो को भगाने में मदद की. घटना स्थल का रैकी किया.

11. राजेन्द्र सिंह ठाकुर यह आरोपी प्रेम श्रीवास के वाहन का चालक है. जिसे योजना के बारे में पूरी जानकारी थी. जो घटना दिनांक को प्रेम श्रीवास के साथ था और शूटरो का भगाने में मदद किया. इसके बाद फरार हो गया.

Most Popular

error: Content is protected !!