Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बस और कार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत, पिता-पुत्र की हालत...

बस और कार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

छुरा गरियाबंद : धमतरी के दुगली मार्ग में कार और बस मे जबरदस्त टक्कर होने से घटना स्थल में ही 55 साल की महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में घायल पिता पुत्र को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के ब्लाक छुरा के होटल व्यवसायी नेहरू देवांगन उम्र 60 साल अपनी पत्नी श्रीमति मधु देवांगन उम्र 55 साल व पुत्र शशांक देवांगन उम्र 30 साल के साथ रविवार को सुबह 9.30 बजे घरेलू काम से सिंगपुर होते हुए धमतरी जा रहे थे तभी सिंगपुर मोड़ पालवाड़ी के पास उनकी विपरीत दिशा से आ रही धमतरी रोडवेज की यात्री बस क्रमांक सीजी 05 जे 1717 से उनकी हुंडई कार क्रमांक सीजी 23 2367 टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस टक्कर महिला सर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया और दुर्घटना मे घायल पिता व पुत्र को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस हृदय विदारक घटना कि खबर सुनकर छुरा नगर मे शोक की लहर दौड़ गई.

हादसे के समय कार में एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे. वे छुरा से धमतरी होते हुए दल्ली राजहरा जा रहे थे. घटना धमतरी के पालवाड़ी चौक की है. घटना के वक्त बस में कुछ लोग जरूर सवार थे. मगर बस चालक फ़ौरन मौके से भाग निकला. इस हादसे की खबर मिलते ही दुगली थाना प्रभारी रमेश साहू उप निरीक्षक, वीरेन्द्र बैस प्रधान आरक्षक अपने स्टॉफ के साथ फ़ौरन घटना स्थल में पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा. दुगली पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई  में जुट गई है.

होटल व्यवसाय नेहरू देवांगन की पत्नी श्रीमति मधु देवांगन एवं जितेंद्र, हिमांशु, शशांक देवांगन की माता थी, मधु देवांगन लगातार महिला मंडल सहित विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहीं. उनके निधन पर देवांगन समाज व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर शोक व्यक्त किया है. अंतिम कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Most Popular

error: Content is protected !!