Tuesday, April 30, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और राधेश्याम राठिया ने किया नामांकन दाखिल, CM...

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और राधेश्याम राठिया ने किया नामांकन दाखिल, CM समेत कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन रहे मौजूद

लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने भरा नामांकन

रायगढ़ : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के समर्थन में नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने रामलीला मैदान में आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत नारेबाजी से करते हुए बताया कि रायगढ़ लोकसभा के सभी मतदाताओं को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे 20 साल तक सांसद चुना. इस बार राधेश्याम राठिया लोकसभा प्रत्याशी को भी अपना आशीर्वाद करें. नामांकन में तीनों जिलों से आए कार्यकर्ताओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है. जिसके लिए सभी देवतुल्य जनता से आशीर्वाद देने की अपील मंच से की. इस दौरान देखने को मिला कि मुख्यमंत्री भाषण देते रहे और स्टेज के सामने बैठे लोग कुर्सी छोड़कर जाते नजर आए.

इस दौरान मंच पर राज्य मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक गोमती साय, जशपुर राजघराने से रणविजय प्रताप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, संयोगिता सिंह, जशपुर विधायक रायमुनी भगत समेत अन्य भाजपाई उपस्थित थे। इस दौरान दर्जनों कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश किया। सभा खत्म कर खुले वाहन पर सवार होकर मुख्यमंत्री साय नामांकन फार्म जमा करने शहर के प्रमुख चौराहों से आमजन का अभिवादन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 3 बजे नामांकन फार्म विधिवत जमा किया गया.

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने किया नामांकन दाखिल, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन रहे मौजूद

कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मंगलवार को अपने पहले सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. 18 अप्रेल को वो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में पूरे लाव लश्कर के साथ उनके द्वारा दूसरे सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. इस दौरान सरोज पांडेय अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आई.
इस मौके पर केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, आरिफ खान समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!