Tuesday, April 30, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गरियाबंद जिले के दौरे पर, कहा- देश...

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गरियाबंद जिले के दौरे पर, कहा- देश की जनता मोदी की गारंटी पर मुहर लगाने मतदान का इंतजार कर रही है

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार को गरियाबंद जिले के दौर पर पहुंचे. इस दौरान हुए वे खड़मा, छुरा, बेलर और कोपरा में भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने ग्राम खड़मा में संबोधित करते हुए कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा की कांग्रेस ने झूठ बोला. महिलाओं से 500 रुपए देने की घोषणा की थी। एक रुपए नहीं दिया. गरीबों का आवास रोक दिया। किसानों को दो साल का बोनस नही दिया. अब ऐसे लोगो को जनता फिर मौका नहीं देना चाहते है. भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ में मात्र तीन माह में सभी गारंटी पूरी की. महिलाओं को एक हजार महीने मिल रहा है. किसानों को दो साल का बोनस मिला. ये जनता के विश्वास से भाजपा के सरकार आने के बाद संभव हुआ.

उन्होंने कहा कि ताम्रध्वज साहू कांग्रेस सरकार में पांच साल गृह मंत्री रहे. इस दौरान प्रदेश में अराजकता का माहौल रहा. आए दिन लूटपाट, चोरी, चाकूबाजी की घटना होती थी. महिलाएं सुरक्षित नही थी। लचर कानून व्यवस्था के कारण नक्सलवाद को बढ़ावा मिला. नक्सली क्षेत्र में विकास के सारे काम रुक गए.महासमुंद की जनता विकास और शांति चाहती है। यहां मोदी के गारंटी पर जनता मोहर लगाएगी.

विधायक रोहित साहू ने कहा कि तीन महीने पहले जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है। भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश में गांव गरीब किसानो के आर्थिक समृद्धि और विकास की पहिए को फिर से गति मिली। पांच साल के काम को भाजपा ने तीन महीने में पूरा करके दिखाया है। सत्ता में आते ही 18 लाख गरीबों को आवास, किसानों को 21 क्विंटल धान की खरीदी, दो साल का बोनस, महिलाओं को एक हजार रुपए, तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रुपए में खरीदी सहित सभी गारंटी पूरी की। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार चुनने कमल को जिताएं। मोदी जी के हाथों को मजबूत करे। कार्यक्रम को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने भी संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का आव्हान किया.

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक भागवत हरित, जिला सह प्रभारी किशोर महानंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ श्वेता शर्मा, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, गोपचंद बनर्जी, रामूराम साहू, श्यामलाल सोरी, यादराम साहू, अघन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, फिरतुराम कंवर, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष हरित, अजय रोहरा, सागर मयाणी, सुमित पारख, पांडुका मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, महामंत्री प्रकाश सिन्हा, किशन कंडरा, वीरेंद्र साहू, गुलशन सिन्हा, गौतम शर्मा, राजू साहू, दीपक साहू, जवाहर शर्मा, हेमंत निर्मलकार, भुवनेश्वर साहू, भारत निषाद, पुरषोत्तम गिरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!