Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबफार्म हाउस में बम ब्लास्ट, बोर चालू करने बटन दबाते ही हुआ...

फार्म हाउस में बम ब्लास्ट, बोर चालू करने बटन दबाते ही हुआ जोरदार विस्फोट, एक मजदूर की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव के डोंगरगांव में बम ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई. सुबह मृतक फर्म हाउस में मजदूरी करने पहुंचा था. इसी दौरान बोर स्टार्ट करने के लिए बटन दबाते ही जोरदार ब्लास्ट हो गया. घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में जामसरार कला गांव में संतोष वैष्णव के फार्म हाउस में मनेरी गांव निवासी नरेश कुमार ओटी मजदूरी करता है. फार्म हाउस में सब्जी-तरकारी की खेती होती है. रोज की तरह सुबह साढ़े छह-सात के बीच नरेश फार्म हाउस में काम करने पहुंचा था. काम कर रहे कुछ मजदूरों से बात कर नरेश बोर को स्टार्ट करने के लिए चला गया. जैसे ही स्टार्टर के पास गया और बटन दबाया तो कंट्रोल पैनल के पास जोरदार ब्लास्ट हो गया.
बम ब्लास्ट की घटना में नरेश करीब 26 फिट दूरी पर उछलकर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, सायबर टीम, डोंगरगांव थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, बम ब्लास्ट कैसे हुआ और बम को किसने वहां लगाया था? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बताया जा रहा है कि मृतक करीब डेढ़-दो साल से फार्म हाउस में काम कर रहा था. वह मूलत: मनेरी गांव का रहने वाला है. डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मर्ग कायम कर फारेंसिक टीम के जरिये जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जामसरार में हुए इस घटना को लेकर फार्म हाउस के मालिक संतोष वैष्णव से भी पुलिस विस्तृत जानकारी ले रही है. बताया जा रहा है कि जोरदार विस्फोट होने से जमीन में गहरा गड्ढा हो गया है. बोरपंप के विस्फोट की खबर से लोग हतप्रभ भी हैं. मामले की जांच जारी है.
पुलिस आशंका जता रही है कि विस्फोट करने के लिए बारूद का उपयोग किया गया है. जिसे अक्सर पत्थर खदानों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है. इसे पंप के कंट्रोल पैनल के पास जमीन में गाड़ कर रखा गया था. घटना के एक दिन पहले इसे तार के संपर्क में लाया गया. इसके बाद विस्फोटक में करंट पास होते ही जोरदार धमाका हो गया.
आशंका यह भी जताई जा रही है कि फार्म हाउस मालिक को मारने की भी साजिश रची गई हो. लेकिन शिकार मजदूर बन गया. यह भी बात सामने आ रही है कि रोज सुबह फार्म हाउस के मालिक का भाई वहां आता था. लेकिन घटना के दिन वह नहीं आया.
पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पंप हाउस की दीवार और रेलिंग में क्रेक आ गया. धमाके की गूंज काफी दूर तक गई. नरेश का एक हाथ शरीर से अलग मिला. उसके सिर के कई टुकड़े हो गए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!