Thursday, May 16, 2024
Homeक्राइमकनाडियन एयरलाइंस में फूड पैकेजिंग का नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी...

कनाडियन एयरलाइंस में फूड पैकेजिंग का नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी कुंदन कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में एक युवक नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को थाना छाल में रिपोर्टकर्ता/आवेदक संदीप कुमार तिग्गा पिता लाल साय तिग्गा 36 साल निवासी ग्राम पुरूंगा थाना छाल द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दोस्त के जरिए कुन्दन कुमार नाम के व्यक्ति से बात हुई जिससे दिल्ली में मिला था.
कुंदन कुमार ने विदेश में जाब दिलाने का आश्वासन देकर अपना आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड दिया और कनाडियन एयर लाईन में फूड पैकिंग कनाडा में जॉब देने की बात कहकर प्रोसेस के नाम पर पहले 25,000- रुपये लिया. थोडे दिन बाद टिकट बुकिंग के लिए 1,50,000 रुपये भेजने बोला और टिकट बुक कर भेज देगा बताया.
फिर 10-15 दिन बाद कुंदन ने वीजा के नाम पर 1,95,000 रुपये लिये. दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक संदीप से कुंदन ने कुल 3,70,000 ऑनलाइन फोन पर और बैंक ट्रांसफर जरिए लिया. संदीप ने सबूत के नाम पर टिकट और वीजा भेजने के लिए कुंदन को बोला तो उसने मोबाईल चोरी हो जाने और उसी में सब टिकट होने की बात बोला.
संदीप को एहसास हुआ कि साथ धोखाधडी कर रहा है. उसने साईबर क्राईम पोर्टल में आनलाईन शिकायत दर्ज कराया. जिससे कुंदन का बैंक अकाउट फ्रीज हो गया. कुंदन द्वारा संदीप पर दबाव बनाया गया कि शिकायत वापस ले ले. संदीप तिग्गा के लिखित आवेदन पर थाना छाल में आरोपी पर अप.क्र. 82/2024 धारा 420 आईपीसी का जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया.
छाल पुलिस पीड़ित संदीप तिग्गा के बैंक डिटेल निकालकर आरोपी का लोकेशन लिया गया और शीघ्र बिहार में दबिश देकर आरोपी कुंदन कुमार पिता रामजतन पंडित उम्र 26 साल निवासी हवासपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर (बिहार) हाल मुकाम एमसीएफ 162 चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी ने बताया कि उसने रिपोर्टकर्ता संदीप तिग्गा से ₹3.70 लाख की ठगी के अलावा संजोग मिंज निवासी जशपुर से ₹3.50 लाख तथा संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ उड़ीसा से ₹3.50 लाख जॉब दिलाने, कनाडियन वीजा लगाने के नाम पर लिया और उन पैसों का पासपोर्ट बनाने में के काम में ना लगाकर व्यक्तिगत इस्तेमाल कर लिया.
छाल पुलिस ने आरोपी के बयान पर बाकी बचे ₹3,70,000 और उसका एक वीवो कंपनी का मोबाइल जप्ती किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी/गिरफ्तारी की पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, उपनिरीक्षक मदन पाटले, आरक्षक गोविंद बनर्जी, जितेंद्र दुबे और हरेंद्रपाल जगत की सराहनीय भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!