Tuesday, May 28, 2024
Homeउपलब्धिभाई ने की अपने ही भाई की हत्या, मृतक के शराब के...

भाई ने की अपने ही भाई की हत्या, मृतक के शराब के नशे में हुए विवाद से नाराज था आरोपी, गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मंगलवार के शाम एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी विनय सिंह और मृतक विश्वजीत सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने घर में रखे पत्थर (सिल्लीबटा) से सिर पर वार कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फरार छोटे भाई को तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. घटना के समय बड़ा भाई विश्वजीत सिंह उर्फ़ गोली उम्र 38 साल शाम को करीब 4 बजे शराब पीकर घर आया था. जिसके बाद छोटे भाई विनय उर्फ चिन उम्र 33 साल से विवाद कर रहा था. इस दौरान छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई के सिर पर मसाला पीसने वाले सील पत्थर से वार कर हत्या की. वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. आरोपी छोटा भाई मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है.

दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने सगे भाई के सिर पर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया. आसपास के लोगों में बड़े भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक विश्वजीत सिंह शराब पीने का आदी था और नशे में अपने माता पिता से विवाद करता था. इसी बात से आरोपित नाराज रहता था, जिसके चलते उसने अपने भाई की हत्या की है.

मृतक विश्वजीत सिंह आटो चलाने का काम करता था. वहीं मंझला भाई विवेक भी ई रिक्शा चलाता था. वे लोग शंकर नगर में बुद्ध कुटी के पास अपने पिता कोमल प्रताप सिंह और मां सविता ठाकुर के साथ रहते थे. रात करीब 8 बजे पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

आरोपित विनय प्रताप सिंह बीई पास इंजीनियर है. वो जगदलपुर में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग चलाता था. कोरोना काल में कोचिंग बंद होने के कारण वो दुर्ग आ गया था और यहीं रहता था। यह भी बताया जा रहा है कि कोचिंग बंद होने के बाद से वो काफी ज्यादा परेशान रहने लगा था और हर छोटी-छोटी बात पर आक्रोशित हो जाता था.

Most Popular

error: Content is protected !!