Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबट्रेन से पहले पहुंचकर पुलिस ने ट्रैक पर खुदकुशी कर रहे युवक...

ट्रेन से पहले पहुंचकर पुलिस ने ट्रैक पर खुदकुशी कर रहे युवक की बचाई जान, एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

बिल्हा : बिलासपुर जिले में चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को 112 की टीम की सजगता के चलते एक युवक की जान बच गई है. बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव और जिंदगी से हार मानकर एक युवक चकरभाठा रेल्वे स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे रेल्वे ट्रैक पर खुदकुशी की नियत से लेट गया था.
इसी बीच स्थानीय लोगों ने देखा तो फौरन 112 के जरिए पुलिस को खबर दे दी. खबर मिलते चकरभाठा डायल 112 के आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह और चालक चंचल धुरी आनन-फानन में मौके पर डायल 112 कि महज 3 मिनट में मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक ट्रेन भी आ गई. इस पर पुलिस ने दौड़कर उसे ट्रैक से उठा लिया. अगर पुलिस कुछ सेकंड की देर करती तो उसकी जान जा सकती थी.
जिसके बाद युवक को स्थानीय पुलिस की मदद से परिजनों को सुपुर्द कर भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम ना उठाने की सलाह देते हुए, शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइश दी गई. अक्सर कहा जाता है कि घटना होने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचती है. लेकिन गुरुवार को चकरभाठा थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने जिस तरह से फुर्ती दिखाई है वह काबिले तारीफ है. जिससे प्रभावित पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह और चालक चंचल धुरी के काम की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!