Saturday, April 27, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़जंगल में मिली शिक्षक की लाश, मां से अंतिम बार मिलकर घर...

जंगल में मिली शिक्षक की लाश, मां से अंतिम बार मिलकर घर से स्कूल जाने निकला था टीचर, पुलिस कर रही मामले की जांच

पांडुका/ गरियाबंद : गरियाबंद जिले के थाना क्षेत्र पाण्डुका अंतर्गत ग्राम तौरंगा के मारिया देव जंगल में एक शिक्षक की लाश मिली है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आज गुरुवार को लोगों ने जब लाश को देखा. तब इसकी फौरन जानकारी घर वालों को दी, बता दें कि बीते बुधवार से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में एक शिक्षक की लापता होने की जानकारी वायरल हो रहा था. शिक्षक के बेटे ने अपने पिता के लापता होने और उसे खोज निकालने के लिए वायरल किया था. मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है.

वहीं गुरुवार को पाण्डुका थाना क्षेत्र के तौरंगा गांव के जंगल में शिक्षक चम्पेश्वर साहू की लाश जंगल में पड़े मिला तो इसकी खबर ग्रामीणों ने शिक्षक के बेटों के लिए मौके पर शिक्षक के बेटे एवं ग्रामीण पहुंचे. वहीं शिक्षक के बड़े ईश्वर साहू ने बताया कि उसके पिताजी चंद्रशेखर साहू 53 साल के मूल निवासी ग्राम खुटेरी (फिंगेश्वर) के थे जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतोरा में पदस्थ थे. जो रोज की तरह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे और स्कूल नहीं पहुंचा तो फिर स्कूल के शिक्षकों को उन्होंने अपने पुराने गांव जेजरा जाने के बाद गरियाबंद किसी काम से जाने की बात बताया.

वही इस बीच शिक्षक अपने पुराने गांव जेंजेरा अपनी मां से मिलने गया, जहां उन्होंने करीब 1 घंटा अपने मां के साथ बिताया और गरियाबंद जाने की बात कह कर निकल गया. इस बीच वह तौरेगा जंगल पहुंच गया. सड़क किनारे से उसका मोटरसाइकिल नजर आ रहा था. जो बुधवार शाम को ही कुछ लोग देखे थे. फिर दूसरे दिन गुरुवार को उसकी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी थी. जिस पर कुछ लोगों को शक हुआ. उन्होंने जाकर देखा तो एक व्यक्ति पेड़ की छाव के नीचे मृत पड़ा है. पास ही उनके उसका बैग और झिल्ली भी पड़ा और गाड़ी भी थोड़ी दूर खड़ी है.

फिर इसकी जानकारी मृतक शिक्षक के बेटे को दी गई. शिक्षक के बेटे ने बताया कि उसके पिताजी को काफी लंबे समय से पाइल्स का प्रॉब्लम था और दो बार ऑपरेशन भी करा चुके थे. लेकिन वर्तमान में इलाज के बाद अभी ठीक-ठाक चल रहा था. न उन्हें किसी तरह की कोई मानसिक परेशानी थी. हालांकि, थोड़ा शारीरिक परेशानी थी. इस तरह शिक्षक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है. वह तो पोस्टमार्टम जांच के बाद ही पता चलेगा. बहरहाल पांडुका थाने को इसकी जानकारी दी गई है. मौके पर पांडुका थाना मर्ग कायम कर आगे कार्रवाई कर रही.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!