Thursday, May 16, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपकलिंगा विश्विद्यालय में हुए बलवे के बाद 13 छात्रो के खिलाफ मामला...

कलिंगा विश्विद्यालय में हुए बलवे के बाद 13 छात्रो के खिलाफ मामला दर्ज, एडमिशन रद्द करने NSUI ने दी 24 घंटे की मोहलत

रायपुर : सोमवार को राजधानी के नवा रायपुर में स्थित कलिंगा विश्विद्यालय में 2 गुटों हॉस्टल तथा डेज़ कॉलर के बीच भारी विवाद हुआ था. जिसमें करीब 15 छात्रों को गंभीर चोटे आयी और 1 छात्र रामकृष्ण हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती है. वहीँ दोनों गुटों ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत की जिसके बाद दोनों गुटों के 13 छात्रो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई.

इसी कड़ी में एनएसयूआई के रायपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने कलिंगा विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपते हुए जिन–जिन छात्रो के ऊपर एफ़आईआर दर्ज हुए हैं. उनका एडमिशन रद्द करने और उनके एडमिशन को निरस्त करने की माँग की है. वहीँ 24 घंटे के अंदर माँग पूरी न होने की स्थिति में एनएसयूआई द्वारा विश्विद्यालय का घेराव करने की भी बात कही है. इस दौरान मुख्य रूप से संयुक्त प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, अंकित शर्मा, आलोक सिंह मौजूद रहे.

Most Popular

error: Content is protected !!