Thursday, May 16, 2024
Homeआध्यात्मिकगुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र...

गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन

गुरु घासीदास बाबा के संदेश को आत्मसात कर जीवन सफल बनाएं, जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार

गरियाबंद : प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार आज गरियाबंद जिले के दर्रीपार में आयोजित गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने यहां पर गुरु बालक दास की प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के संदेश को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाएं.

उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के नाम पर देश दुनिया में समाज की पहचान बनी है. उन्होंने समाज को सत्य, अहिंसा और सतनाम का मार्ग दिखाया है. मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने लोगों का आह्वान किया कि जैत खाम पालों के समान बेदाग रहने पर जीवन सफल होगा.

जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार
जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार

उन्होंने सतनाम संदेश यात्रा निकालने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस यात्रा से प्रदेश में  सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला है. उन्होंने लोगों को सामाजिक ज्ञान के लिए बनाये गए वेब साइट का जिक्र करते हुए बताया कि इसमें समाज का संपूर्ण इतिहास का वर्णन है.

जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार
जयंती समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार

उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के कथन मनखे मनखे एक समान पर जोर देते हुए समाज के विकास के लिए सभी वर्ग को आगे आने का आह्वान किया. मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने ग्रामीणों की मांग पर दर्रीपार में सामुदायिक भवन बनाने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु बाला रात्रे और समाज प्रमुख आनंद मतावले ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं समाज के लोग उपस्थित थे.

सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन

गरियाबंद : जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की बेस्ट प्रेक्टिसेस/दिये गये सेवाओं तथा शिकायतों के निराकरण की जानकारियां दी गई.

सुशासन सप्ताह कार्यशाला
सुशासन सप्ताह कार्यशाला

कार्यशाला में ग्राम पंचायत फुलकर्रा में महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियां, देवभोग क्षेत्र में वनोपज संग्रहण समूह की गतिविधियां तथा कैम्पा मंद से नरवा विकास कार्यक्रम की वीडियो प्रदर्शित की गई. कलेक्टर मलिक ने अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी के तहत विभागों के लिए अधिसूचित सेवाएं, सीपीग्राम्स तथा जनचौपाल के आवेदन लंबित न रखने के निर्देश दिये.

इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई,एसडीएम भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर टी.आर देवांगन सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Most Popular

error: Content is protected !!