Monday, May 13, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023, पहले चरण के 41 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त, 253...

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023, पहले चरण के 41 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त, 253 के नामांकन विधिमान्य, आज नाम वापसी का आखरी दिन

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. करीब 41 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए.

विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत प्रथम चरण में विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ में 14, भानुप्रतापपुर में 15, कांकेेर में 10, केशकाल में 10, कोंडागांव में 10, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 13 और चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 10 तथा कोंटा में 9 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

इसी तरह खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 13, राजनांदगांव में 35, डोंगरगांव में 15, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 10, कवर्धा में 21 और पंडरिया में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं.

विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम वापसी की आख़री तारीख 23 अक्टूबर है. प्रथम चरण के लिए मतदान की तारीख 7 नवंबर और वोटों की गिनती की तारीख 3 दिसंबर है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!