Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यमध्य प्रदेशअष्टमी पर बिजासन मंदिर में हादसा, परिवार के साथ देवी दर्शन के...

अष्टमी पर बिजासन मंदिर में हादसा, परिवार के साथ देवी दर्शन के बाद मेला घूमने गई बच्ची की करंट से मौत, भाई-पिता को भी लगा झटका

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अष्टमी के मौके पर बिजासन मंदिर दर्शन करने पहुंचे हातोद के एक परिवार के साथ हादसा हो गया. एक बार फिर शारदीय नवरात्रि में अपने परिवार के साथ बिजासन माता रानी के दर्शन करने के बाद मेला घूमने गई बच्ची हादसे का शिकार हो गई. बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक हातोद निवासी इलेक्ट्रिक व्यवसायी पवन रनवासी परिवार के साथ बिजासन मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. 14 साल की नाबालिग कनक रनवासी भी अपने परिवार के साथ बिजासन मंदिर दर्शन करने आई थी. दर्शन के बाद पहाड़ी के नीचे लगे मेले में बच्ची झूला झूलने के लिए आई थी. झूला झूलने के बाद वह झूले में बने लोहे के पायदान पर पैर रखा और उसके बाद वह अचानक से चिल्लाई. इस दौरान कनक का छोटा भाई नयन उम्र 8 साल को भी करंट लगा. पिता पवन को लगा कि बच्चों को झूले में कोई परेशानी आ रही है.
तभी पिता ने अपने बेटे का हाथ पकड़ कर खींचा और उन्हें भी करंट का झटका लगा. इसके बाद दोनों ही बच्चों को नीचे उतार लिया.

अचानक नाबालिग बच्ची कनक बेसुध हो गई. जिसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. वहां से फौरन एमवाय हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी गई. जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि झूले के नीचे लगी जाली में करंट फैला था. जिसने कनक को चपेट में ले लिया। कनक दसवीं की छात्रा थी. पिता ने दोनों बच्चों को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल दी थी. लेकिन अफसोस वह करंट से बेटे को ही दूर खींच पाए. बेटी को खींचने के दौरान काफी वक्त बीच चुका था. जिसके चलते उसकी जान नहीं बच पाई.

परिवार ने बताया कि मौके पर उन्हें पुलिस की मदद भी नहीं मिली. वे लोग काफी देर तक मंदिर परिसर में ही परेशान होते रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

करंट लगने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, 2 की मौत

हिसार : हरियाणा के हिसार के मुंढाल खुर्द गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमें से 2 की मौत हो गई और 3 गंभीर हैं. घायलों का हांसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

नागरिक अस्पताल में मौजूद सोमबीर ने बताया कि उनके चाचा जोगिंद्र और श्याम गांव में अपना मकान बना रहे थे. पूरा मकान बनने के बाद उन्होंने रविवार को मकान का लेंटर लगाया था. लेंटर का काम परिवार के ही लोगों के द्वारा कराया गया था. लेंटर का काम पूरा होने के बाद में सभी मजदूर लेंटर पर ही खड़े थे.

11 हजार वॉल्ट के बिजली के तार काफी नीचे होने की वजह से छत के संपर्क में आ गए. लेटर गीला होने के कारण उसमें करंट चला गया और जोर का धमाका हुआ. इस हादसे में परिवार के करीब पांच लोग बुरी तरह झुलस गए.

करंट लगने से रवि उम्र 22 साल और अमित कुमार उम्र 30 साल की मौके पर ही मौत हो गई.  अजय उम्र 24 साल, नवीन उम्र 20 साल और जोगिंद्र उम्र 45 साल गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को हांसी के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

सिविल अस्पताल में मौजूद परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि घर के नजदीक से गुजर रहे बिजली के तारों को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से कह चुके हैं. मगर अभी तक बिजली की तार ऊपर नहीं किया गया है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद भी मांगी है. परिजनों ने बताया कि मृतक अमित कुमार शादीशुदा है. जिसका अभी नवजात बच्चा है. मृतक रवि, अमित कुमार का चचेरा भाई है.
हादसा होने के बाद परिजन वाहन का प्रबंध करके सभी को प्राइवेट अस्पताल में लेकर आए. रवि और अमित को नागरिक अस्पताल में लेकर आए. नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. नागरिक अस्पताल के रणजीत ने बताया कि रवि और अमित चेकअप किया तो उन्होंने दम तोड़ दिया था.

करंट लगने से छात्रा की दर्दनाक मौत

आरा : भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में शनिवार को छात्रा करंट की चपेट में गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा.

मृत छात्रा की पहचान तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी त्रिलोकी साह की बेटी नेहा कुमारी उम्र 18 साल के रूप में हुई है. वो दसवीं का छात्रा थी. मृत छात्रा की बड़ी बहन खुशी कुमारी ने बताया कि नहाने के लिए घर के लगे मोटर चालू करने गई थी और मोटर में लगा तार बीच से कटा हुआ था. जब वह मोटर चालू कर रही थी. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई.

इसके बाद जब वह और मां ने उसे वहां पर बेहोश गिरा पड़ा देखा तो परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हालांकि परिजन अभी उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला ही रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी खबर सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. खबर पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्रा अपने चार बहनों में दूसरे स्थान पर थी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!