Tuesday, May 14, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने निकाली रैली, मांगों को लेकर...

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने निकाली रैली, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, हड़ताल से कार्यालयों के कामकाज पर पड़ा असर

बिलासपुर : छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर 16 फरवरी को रैली के जरिए कोन्हेर गार्डन से नेहरु चौक होते हुए कलेक्टरेट पहुंचे और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख मांग-
1  पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने, पीएफआर डीए कानून को रद्द करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाले राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ की राशि वापस करने, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एनपीएस को फिर लागू करने के प्रयास को बंद कराने.
2  ईपीएस कर्मचारी पेंशन स्कीम -95 कर्मचारियों को परिभाषित लाभ पेंशन स्कीम को लाये जाने.
3  ठेका संविदा, आउटसोर्स दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति बंद कर, सभी कर्मचारियों को नियमित करने, राज्य सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों के रिक्तियों को फौरन भरने.
4  सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण और निगमीकरण बंद करने.
5  राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) को बंद करने। संविधान के अनुच्छेद 310, 311(2) ए बी और सी को रद्द करने.
6  सभी कठोर आदेश और परिपत्र को वापस लेने।हर पांच साल में एक बार आवधिक वेतन संशोधन लागू करने 18 महिने के लिए डी ए, डी आर ए जब्त किए गए बकाया सहित सभी लंबित डी ए,डी आर ए को जारी करो.
7  मंहगाई पर रोक लगाओ, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने। प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन कलेक्टर के जरिए सौंपा गया. राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय जिला स्तरीय हड़ताल में राज्य स्तरीय प्रमुख मार्गों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
राज्य स्तरीय प्रमुख मांग-
1  राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के समान देय तिथि से लंबित 4% डी ए को एरियर्स सहित दिया जाए.
2  सातवें वेतन मान के लंबित छठवें किश्त के एरियर्स का भुगतान किया जाए.
3  विभिन्न विभागों के सभी स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती किया जाए.
4  सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार सभी विभागों में तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए.
5  शिक्षा विभाग के शिक्षक पदोन्नति संशोधित पदस्थापना 2723 प्रभावित शिक्षकों को सितंबर से दिसंबर 23 तक चार महीने का लंबित वेतन का फौरन भुगतान किया जाए.
जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी, कोटा व तखतपुर के सभी संवर्ग के कर्मचारी संविदा, दैनिक वेतन भोगी, मानदेयी, आउट सोर्स सम्मिलित रहे। छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक देवेन्द्र पटेल, जिला संरक्षक आर पी शर्मा, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय, जिला सचिव देवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष विनय विश्वकर्मा महिला प्रकोष्ठ आर पी डायमंड, स्मिता नामदेव, रश्मि ध्रुव, अर्चना लाउत्रे, तहसील शाखा अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी कोटा, महेंद्र कौशिक, कौशल कौशिक, शिवशंकर श्रीवास, अमित नामदेव, नगर अध्यक्ष अश्वनी तिवारी बिलासपुर, विकासखण्ड अध्यक्ष रमाकांत कौशिक कोटा, प्रमोद कुमार भारद्वाज तखतपुर, डी आर श्रीवास, नरेंद्र पाठक, आर के बा़ंधले अजीत कुमार नाविक सहित सहयोगी संगठन के जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ भारती मिश्रा बिलासपुर, जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ हेमलता भारद्वाज, श्रद्धा कौशिक, ममता भार्गव, सुभद्रा पाटले, संतोषी टंडन, निर्मला भारद्वाज, गुलापा साहू, शिवकुमारी साहू, रेशम बाई साहू, जेठिया साहू, रजनी यादव, कोदईया, सुशीला, उषा नामदेव, लक्ष्मी कोरी, यशोदा राज गोंड, रमा श्रीवास, चन्द्रकला सोनी, रामीन साहू, किरण मेश्राम, धनबाई, कन्याकुमारी, रामेश्वरी गढ़ेवाल, सरस्वती श्रीवास, सुनिता बघेल, सुमन बघेल, कौशिल्या कैवर्त्य, संगीता ध्रुव, संतोषी साहू, बुद्धि बाई साहू, ओला जायसवाल, मलिना दास, प्रभावती प्रजापति, शैल हमले, जंयती पटेल, सुषमा हमले, सुनीता प्रधान, चैत कुंवर सुनीता यादव, पुष्पा कौशिक, साधना बैसवाड़े, गीता कोरी, मीना भोई, शशी सूर्यवंशी, रंजना वर्मा, ललीता, दुर्गा विश्वकर्मा, चंद्रवली बघेल सहित भारी तादाद में सदस्य धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!