Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़EXAM के डर और तनाव को दूर करने टोल फ्री नंबर जारी,...

EXAM के डर और तनाव को दूर करने टोल फ्री नंबर जारी, 18 फरवरी को होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, रायपुर में भी बनाए गए एग्जाम सेंटर

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा शुरु होने के पहले बच्चों मे भय और तनाव को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल 22 फरवरी से हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर के जरिए मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारी और शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा भय एवं तनाव संबंधी समस्याओं का हल करेंगे और उन्हें सलाह देंगे.

विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नंबर-+91-18002334363 पर अपनी परेशानियों को शेयत कर हल कर सकते हैं. रविवार और अवकाश को छोड़कर हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ एवं मंडल के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

हेल्पलाइन 22 से 28 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रासायन शास्त्र, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र के विषय विशेषज्ञ संबंधी विषयों की कठिनाईयों को दूर करेंगे. दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर-+91-18002334363 पर उपस्थित रहेंगे और 29 फरवरी से 22 मार्च तक आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

18 फरवरी को होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा,रायपुर में भी बनाए गए एग्जाम सेंटर

रायपुर : संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2024  18 फरवरी रविवार को होगी.

परीक्षा 5 परीक्षा केन्द्रो में होगी। पी. जी. उमाठे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर रायपुर, जे. आर. दानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, कालीबाड़ी चौक, रायपुर, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर, रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. 1, रायपुर, शासकीय हाई स्कूल लालपुर (एम. एम. आई हास्पिटल के पास) रायपुर में आयोजित की जाएगी.

पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. गौरतलब है कि प्रथम पाली में 9:30 बजे और दूसरी पाली में 1:30 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा. परिसर में मोबाईल फोन या दूसरा कोई इलेक्टॉनिक उपकरण प्रतिबंधित होगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!