Thursday, May 16, 2024
Homeअन्यरिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पशुपालन विभाग का बाबू

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पशुपालन विभाग का बाबू

महासमुंद : जिले मे पशु विभाग मे पदस्थ दो बाबूओ उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 39 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है. पशु विभाग मे पदस्थ सहायक ग्रेड 2 उमाशंकर गुप्ता व सहायक ग्रेड 1 सविता त्रिपाठी ने प्रार्थियां सुरेखा राउत जो शासकीय पशु प्रजनन अंजोरा दुर्ग मे भृत्य के पद पर पदस्थ थी और 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुई थी‌. सुरेखा राउत से उनका पेंशन प्रकरण बनाने के नाम इन दोनो ने रिश्वत की मांग की थी.

clerk of animal husbandry department caught red handed taking bribe
clerk of animal husbandry department caught red handed taking bribe

clerk of animal husbandry department caught red handed taking bribe
clerk of animal husbandry department caught red handed taking bribe

दो किश्त मिलने के बावजूद और मांग रहे थे रिश्वत

प्रार्थियां सुरेखा राउत ने इन्हे एक बार 17 हजार रुपये और दूसरी बार 40 हजार रुपये रिश्वत के नाम पर दे चुकी थी. फिर भी आरोपियो के द्वारा रिश्वत के नाम पर 40 हजार रुपये की और मांग की गयी. जिससे परेशान होकर परेशान होकर सुरेखा राउत ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में कर दी. उसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज डीएसपी विक्रांत राही के अगुवाई मे 15 सदस्यीय टीम ने पशु विभाग मे छापा मारा और दोनो आरोपियो को 39 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगो हाथो गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि प्रार्थियां सुरेखा राउत मूलतः राजनांदगांव की रहने वाली है और दुर्ग मे पदस्थ थी. जिनका वेतन महासमुंद पशु विभाग से निकलता था. जहां प्रार्थियां तंग आकर एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत की वहीँ एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर क़ानूनी कार्यवाही कर रही है.

 

Most Popular

error: Content is protected !!