Thursday, May 16, 2024
Homeक्राइमजबलपुर से मुंबई भेजे जा रहे 50 लाख रुपये के साथ नरसिंहपुर...

जबलपुर से मुंबई भेजे जा रहे 50 लाख रुपये के साथ नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया युवक

नरसिंहपुर : जबलपुर के एक युवक से नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपये बरामद किए हैं, जिन्हें लेकर वह मुंबई जाने प्लेटफार्म क्रमांक दो के पास किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. पुलिस से स्टेशनगंज पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Youth caught at Narsinghpur railway station with 50 lakh rupees being sent from Jabalpur to Mumbai
Youth caught at Narsinghpur railway station with 50 lakh rupees being sent from Jabalpur to Mumbai

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मंगल की रात को मिली खबर पर स्टेशनगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की. जिसमे जबलपुर घमापुर निवासी मनोज चौधरी उम्र करीब 41 साल से 500- 500 के नोटों के 5 बंडल बरामद किए गए हैं. यह रकम 50 लाख है. पूछताछ में मनोज द्वारा बताया जा रहा है कि यह रकम वह जबलपुर निवासी किसी पंजू उर्फ कमलेश शाह के कहने पर मुंबई ले जा रहा था. मुंबई में यह रकम किसको को देना था. इसका अब तक खुलासा नही हो सका है. मामले की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी गई है और रकम सीज कर दी गई है. पुलिस से स्टेशनगंज पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम मनोज चौधरी निवासी घमापुर चौक, बेलबाग, जबलपुर का होना बताया

Youth caught at Narsinghpur railway station with 50 lakh rupees being sent from Jabalpur to Mumbai
Youth caught at Narsinghpur railway station with 50 lakh rupees being sent from Jabalpur to Mumbai

 

मिली जानकारी के मुताबिक अवैध गतिविधियों में लिप्त और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए नरसिंहपुर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. जिसके पास से 50 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है. उसके पास इतनी ज्यादा तादाद में नगद पैसों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि पैसों को मुंबई भेजने की बात सामने आई है.

 

 

Most Popular

error: Content is protected !!