Tuesday, April 30, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत और राजेंद्र साहू ने दाखिल किया नामांकन,...

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत और राजेंद्र साहू ने दाखिल किया नामांकन, भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौजूद

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने दाखिल किया नामांकन

कोरबा : कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. मंगलवार को दोपहर चैत्र नवरात्रि के अष्टम दिन शुभ मुहूर्त में वर्तमान सांसद और कांग्रेसी प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया.
इस दौरान उनके साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ ही दीपक बैज भी मौके पर मौजूद रहे. कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में जीत का दावा किया है.
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के मात्र 2 सांसद भाजपा के 9 सांसदों पर भारी थे। पूरे 5 साल छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाते हुए हम अधिकारों के लिए लगातार लड़ते रहे। वे पूछते हैं कि 5 साल तक मैंने क्या कि तो वे जनता को बताएं कि 10 साल तक उन्होंने क्या किया। डबल इंजन की सरकार और भाजपा के 10 सांसद भी मिलकर ट्रेन नहीं चला पा रहे हैं, विकास तो दूर की बात। दरअसल उनके पास कांग्रेस-गांधी परिवार को बुरा कहने व नीचा दिखाने का एकमात्र मुद्दा है। वे सिर्फ मोदी की गारंटी लेते हैं लेकिन हम पूरे कांग्रेस की गारंटी लेकर देश में सरकार बनाने के लिए जनता के बीच आए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि न्याय पत्र की गारंटी कांग्रेसियों को घर-घर पहुंचाना है। डॉ. शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अर्चना पोर्ते ने भी अपनी बात रखी.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकियां लेते हुए कहा कि दुर्ग में सरोज पाण्डेय की दाल नहीं गली तो वे कोरबा आ गई हैं। बघेल ने कहा कि मात्र 4 माह की विष्णुदेव सरकार में बिजली सांय-सांय कट रही है। गरीबों का चावल, आदिवासियों का चना, गुड़, शक्कर, नमक सांय-सांय बंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ठगने का काम करते हैं, पहले रमन सिंह ने ठगा और अब साय की सरकार। कटाक्ष किया कि विष्णुदेव को भोग लगाए बिना राइस मिलरों का डीओ नहीं कटता। चावल वाले भोग लगा रहे और दारू वाले तर्पणी कर रहे हैं.
इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित रहे। ज्योत्सना महंत के नामांकन अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर आडिटोरियम में आमसभा आयोजित की गई जिसमें कोरबा के अलावा रामपुर, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ़ व बैकुंठपुर-कोरिया विधानसभा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, पूर्व मंंत्री, पूर्व विधायक, जनपद, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आठों विधानसभा से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, सेवा दल महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व कांग्रेस के श्रमिक संगठनों से जुड़े कोने-कोने से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि संसद में कांग्रेस के 2 विधायकों ने 5 साल तक भाजपा के सांसदों व मोदी की नाक में दम कर रखा था और मुखरता से कोरबा लोकसभा की आवाज ज्योत्सना महंत उठाती रही। उन्होंने कहा कि जिन्हें दुर्ग की जनता ने नकार दिया, मतदाताओं ने नहीं अपनाया, उनको कोरबा में भेज दिया गया। दुर्ग लोकसभा में इनका थप्पड़ कांड भले ही लोग भूल गए हों लेकिन साहू समाज के एक सम्मानित व्यक्ति को थप्पड़ पर दुर्ग की जनता ने इन्हें कुर्सी से ही हटा दिया। एक तरफ थप्पड़ मारने वाली तो दूसरी तरफ जनता की बात करने वाली आपके सामने है। बैज ने कहा कि भाजपा 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी और छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से अधिक सीटें जीतेंगे.
विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि बीजेपी वाले यादव समाज का विरोध करते हैं, गुण्डा कह रहे हैं। विधानसभा चुनाव में मात्र एक टिकट बीजेपी ने दिया जबकि कांग्रेस ने तीन लोगों को टिकट दी। लोकसभा में पूरे छत्तीसगढ़ से एक भी यादव समाज को टिकट नहीं दी गई जबकि कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी यादव समाज के दिए हैं। कांग्रेस सभी जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी रही है और इसे मजबूत करना है.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार, प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायकगण डॉ. शिव डहरिया, दिलीप लहरिया, शेषराज हरबंश, रामकुमार यादव, बालेश्वर साहू, राघवेन्द्र सिंह, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सचिव बीएन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान, एसईसीएल इंटक के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, जीपीएम कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, डमरू रेड्डी, नाजिर अजहर, डॉ. शेख इश्तियाक, तनवीर अहमद, श्यामनारायण सोनी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, शहर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर, प्रदेश युकां महासचिव सज्जाद आलम, अंकित तिवारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कुसुम द्विवेदी, उषा तिवारी, ठाकुर गुलजार सिंह, प्रभा तंवर, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, कटघोरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, दुष्यंत शर्मा, राजीवलखन पाल, युकां महासचिव मधसुदन यादव, दिलीप कुमार, विशाल शुक्ला, नारायण लाल कुर्रे, रवि खूंटे, यूआर महिलांगे आदि उपस्थित रहे
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने शुभ मुहूर्त में जमा किया नामांकन का एक और सेट

दुर्ग : हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार शुभ मुहूर्त में दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने नामांकन का अपना दूसरा सेट जमा किया. सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ राजेन्द्र साहू ने नामांकन दाखिल किया था. राजेंद्र साहू के नामांकन फार्म में प्रस्तावक मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष सीताराम वर्मा और महापौर निर्मल कोसरे थे. दूसरा सेट दाखिल किये जाने पर नामांकन फार्म में लोधी समाज से भिलाई की पूर्व महापौर नीता लोधी और यादव समाज से किसन यादव प्रस्तावक रहे. नामांकन दाखिले के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा मौजूद रहे.
नामांकन का दूसरा सेट जमा करने के बाद राजेन्द्र साहू ने शहर के स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए जनसम्पर्क किया. पुराना बस स्टैंड इंदिरा मार्केट से स्टेशन रोड पर शहीद चौक तक पैदल भ्रमण करते हुए राजेंद्र साहू ने नागरिकों और व्यवसाइयों से वोट मांगे. व्यवसाइयों और बुजुर्गों ने राजेंद्र का फूल माला से स्वागत करते हुए भारी मतों से जीत का आशीर्वाद दिया.
जनसम्पर्क के दौरान राजेन्द्र साहू के साथ पूर्व विधायक अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, निगम सभापति राजेश यादव, पूर्व पार्षद फ़तेह सिंह भाटिया, अमृत ​​लोढ़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, दीपक साहू, हमीद खोखर, भोला महोबिया, मनदीप सिंह, संजय कोहले, संदीप वोरा, प्रकाश जोशी, पार्षद मनीष बघेल, विजेंद्र भारद्वाज, राजकुमार नारायणी, चन्द्रशेखर पारख, एनएसयूआई अध्यक्ष विनीश साहू, गोलू गुप्ता, आशुतोष सिंह, पाशी अली, शिवाकांत तिवारी, अहमद चौहान, अशोक मेहरा, वहीद चौहान, अनीस अली, सुरेश देवांगन, मुकेश साहू, हेमन्त साहू, सौरभ ताम्रकार, शिशिरकांत कसार, ईश्वर राम साहू, संदीप बख्शी, अमोल जैन, गौरव उमरे, सनी साहू, मीना पॉल, बिंदु राजपूत, आनंद कपूर ताम्रकार, प्रकाश शर्मा, लीना दुबे, विनय चंद्राकर, त्रिशरण डोंगरे, अमित देवांगन, बृजमोहन तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेसज़न मौजूद रहे.
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रूंगटा परिवार के सदस्य हेमंत रूंगटा के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर राजेंद्र साहू ने उनके निवास दीपक नगर पहुँचकर भावभीनी श्रद्धाजंलि देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

वोरा ने राजनांदगांव में किया धुंआधार प्रचार, कहा- लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल की जीत तय

राजनांदगांव : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा ने राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार किया.
वोरा ने राजनांदगांव के कामठी लाइन क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. वोरा ने जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक भी ली. वोरा ने परशुराम भवन में गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.
वोरा ने अपने संबोधन में कहा कि राजनांदगांव से विशेष लगाव रहा है. राजनांदगांव मेरी जन्मभूमि रहीं है और बाबूजी मोतीलाल वोरा भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. वोरा ने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सब अपना प्यार और आशीर्वाद भूपेश बघेल को देंगे और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली के संसद भवन पहुंचाएंगे.
अरुण वोरा ने कहा कि बीते 5 साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गो के हित के लिए काम किया था. उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चहुमुखी विकास हुआ. अब राजनांदगांव की जनता की जिम्मेदारी है कि वह भूपेश बघेल को विजयी बनााए. देश में कांग्रेस पार्टी की लहर है. सभी समाजों का और वर्गो का साथ कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है. राहुल जी गारंटी और योजनाओं पर देशवासियों को पूरा भरोसा है.
बैठक के दौरान राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश राठौर राजनांदगांव महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, दुर्ग शहर के ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, नत्थू अग्रवाल, कमलजीत पिंटू, शिव अग्रवाल, नरेश शर्मा, शरद खंडेलवाल, झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, सुरेंद्र देवांगन, अतुल शर्मा, याह्या खान, मामराज अग्रवाल, मुस्तफा जोया, फरमान भाई, संदीप जैसवाल, शेषनाथ ,भोला यादव, ब्राह्मण समाज के अशोक पंड्या, रमेश पुरोहित, सुरेश पाठक, विजय शर्मा, दसरथ शर्मा, महेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संतोष पाठक, संतोष शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित कांग्रेसजन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के वार्डों में किया जनसंपर्क

रायपुर : रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने खमतराई ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया. खमतराई बाजार में सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और बाजार में पहुंची महिलाओं को नारी न्याय गारंटी के बारे में विस्तार से बताया.
खमतराई ब्लॉक के वीर शिवाजी वार्ड कन्हैयालाल बजारी वार्ड ठक्कर बापा वार्ड दानवीर भामाशाह वार्ड बाल गंगाधर तिलक वार्ड एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड रामकृष्ण परमहंस वार्ड में जनसंपर्क किया. जगह-जगह सभाएं भी की और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कांग्रेस का प्रचार किया और घर-घर जाकर कांग्रेस का पाम्प्लेट भी बांटा. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मजदूरों से भी मुलाकात की और उनको श्रमिक न्याय गारंटी के बारे में बताया.
वार्डों में पहुंचे विकास उपाध्याय का महिलाओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया महिलाएं नारी न्याय गारंटी की घोषणा से काफी खुश थी. महिलाओं ने इस घोषणा के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार भी व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने पूर्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की भरपूर सराहना की एवं भेंट मुलाकात के दौरान जगह-जगह वार्डों में समाज के लोगों के लिए सामाजिक भवन एवं सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार  का आभार भी व्यक्त किया। विकास उपाध्याय ने वार्डों में जगह-जगह जलाए गए जोत जवारे का दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया. हर वार्ड में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली और कांग्रेस की महत्वपूर्ण घोषणा को अधिक से अधिक घरों में पहुंचने की बात भी कही.
इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की न्याय गारंटी हर घर तक पहुंच रही है. महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं। श्रमिकों और युवाओं का भी भरपूर समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है.
इस जनसंपर्क में उनके साथ शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे शिव सिंह ठाकुर पार्षद श्रीकुमार मेनन सुंदर जोगी अनु राम साहू वारेन साहू दाऊ लाल साहू वंदना राजपूत लक्की ठाकुर विकास पाठक कमला कांत शुक्ला प्रकाश महेश्वरी महेश शर्मा तोरण लाल साहू दिनेश शुक्ला सोनू ठाकुर सुनील देवांगन आकाश दीवान रानी वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राहुल का BJP पर तंज, बोले- उनके घोषणा पत्र में बस दो विजन- ओलंपिक कराना और चांद पर भेजना

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं. केरल के मल्लापुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा के घोषणा पत्र पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए रणनीति बनाई गई है.
जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा ‘मैं आप सभी से अपील करूंगा कि आप हमारा घोषणा पत्र पढ़ें. हमने रोजगार, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं, सभी के लिए रणनीति बनाई है. भाजपा ने भी कुछ वादे किए हैं. उनके पास मुख्यतः दो विचार हैं, एक तो ओलंपिक खेलों को भारत लाना और दूसरा किसी को चांद पर भेजना. बेशक, वे रॉकेट का इस्तेमाल करेंगे. जिसे इसरो बनाएगा. इसरो को कांग्रेस पार्टी ने बनाया. उसका समर्थन किया और विकसित किया.
वायनाड लोकसभा सीट पर अपने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार चुनिंदा कारोबारियों को निशाना बनाने के लिए अलग तरीके अपना रही है. गांधी ने आरोप लगाया, ‘हर छोटे शहर या गांव में कुछ लोग होते हैं जो शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर सड़कों पर पैसे वसूलते हैं. मलयालम में आप इस जबरन वसूली को ‘कोल्ला आदिक्कल’ कहते हैं, लेकिन मोदी इसे चुनावी बॉण्ड कहते हैं. जैसा आम चोर सड़कों पर करते हैं. वैसा प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश के कुछ उद्योगपतियों की मदद करने का भी आरोप लगाया.
सोमवार को पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर अपनी बात रखी। इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि ‘ये नरेंद्र मोदी का आइडिया था। वे कहते हैं कि राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया था. लेकिन पारदर्शिता लाने के लिए किया गया तो इसमें नाम क्यों छुपे थे? जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डाटा सामने आना चाहिए तो उसे कौन रोक रहा था?’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी हफ्तेबाजी की योजना है. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनकी सरकार चुनावी बॉन्ड नहीं लाती तो मनीट्रेल का कभी पता नहीं चलता.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!