Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यअसमकांग्रेस को लगा झटका, असम के भरत चंद्र नारा छोड़ी पार्टी, नवीन...

कांग्रेस को लगा झटका, असम के भरत चंद्र नारा छोड़ी पार्टी, नवीन जिंदल ने थामा बीजेपी का दामन, कुरुक्षेत्र से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. उद्योगपति और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने पार्टी से किनारा कर भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होना उनकी दूसरी इनिंग है और बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.
“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बेहद आभारी हूं जो उन्होंने मुझे इस लायक समझा. कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और उनसे 30 साल का रिश्ता है. वहां से लोगों का मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला है.”
इससे पहले उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया कि मैंने 10 साल तक कुरुक्षेत्र से सांसद के रुप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

गुवाहाटी : कांग्रेस विधायक भरत चंद्र नारा ने भी पार्टी छोड़ दी है. बताया जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. भरत चंद्र नारा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है.
विधायक ने पत्र में लिखा कि मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देता हूं. इससे पहले उन्होंने रविवार को असम कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
भरत चंद्र नारा असम के लखीमपुर जिले के नौबोइचा से विधायक हैं. वह पत्नी को लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
बता दें कि कांग्रेस ने उदय शंकर हजारिका को लखीमपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस के एलान के दो दिन बाद उन्होंने पार्टी छोड़ी है. भरत चंद्र नारा को उम्मीद थी कि कांग्रेस इस सीट से उनकी पत्नी को मैदान में उतारेगी. हालांकि, कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रानी नारा को टिकट नहीं दिया.
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया था कि असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और भरत नारा भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!