Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़आज कांग्रेस का आंदोलन, प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों होगा विरोध प्रदर्शन,...

आज कांग्रेस का आंदोलन, प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों होगा विरोध प्रदर्शन, विकास उपाध्याय का चुनावी अभियान जोरों से जारी

प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों होगा विरोध प्रदर्शन

रायपुर : कांग्रेस आज छत्‍तीसगढ़ के सभी जिला मुख्‍यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने विपक्षी दलो का दमन किया जा रहा है. विपक्ष को आर्थिक रुप से कमजोर करने साजिश की जा रही है. पिछले महीने फरवरी में राष्ट्रीय आम चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का अवैध प्रयास एक महीने से ज्यादा समय तक चला. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए ताजा नोटिस मिला. पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रूपये निकाल लिए हैं.
लोकतंत्र पर इस गंभीर हमले और महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी पर कर आतंकवाद थोपे जाने के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 30 मार्च 2024 को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रुप से मशाल जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन किये जाने का फैसला लिया है. साथ ही अगले दिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नेतृत्व में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के तहत हर घर की महिला को मिलेगा 8333 रुपयेहर महिना

रायपुर : रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का चुनावी अभियान जोरों से जारी है. अपने इस चुनावी अभियान के तहत आज रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी की जानकारी लोगों को देंगे.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चारों विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कई स्थानों में जाकर लोगों को इस गारंटी के बारे मे बताएंगे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए नारी न्याय गारंटी की बात कही है जिस गारंटी के जरिए हर महीने हर घर की महिलाओं को 8333 रुपए दिया जाएगा.
शुक्रवार को इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत रायपुर दक्षिण विधानसभा में लाखे नगर चौक में सुबह 11 बजे कालीबाड़ी चौक दोपहर 2 बजे हरदेव लाला मंदिर के सामने शाम 4:30 बजे कटोरा तालाब शाम 5 बजे पश्चिम विधानसभा के कबीर चौक में सुबह 9 बजे महोबा बाजार नया बाजार में 11:30 बजे उत्तर विधानसभा के गुरुनानक चौक में सुबह 10 बजे मंडी गेट के पास दोपहर 1 बजे ग्रामीण विधानसभा के मोवा सतनाम भवन के पास शाम 5:30 बजे शर्मा कोल्ड स्टोरेज भनपुरी के पास दोपहर 12 बजे साई मंदिर गुरुद्वारे के पास अमलीडीह में शाम 6 बजे इसकी शुरुआत होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस ने ‘महालक्ष्मी’ योजना के तहत गरीब परिवार की एक महिला के खाते में 8333 रुपया मतलब सालाना 1लाख रुपए डालने का संकल्प लिया है. रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा में इसकी शुरुआत की गई. इस अभियान में चारों विधानसभा के वरिष्ठ नेता के साथ रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय शामिल थे. रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि महालक्ष्मी नारी न्याय सिर्फ एक योजना नहीं है. यह हिंदुस्तान की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की गारंटी है.

Most Popular

error: Content is protected !!