Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत का आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क...

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत का आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कार्यक्रम, लोगों ने पूर्ण समर्थन का जताया भरोसा

कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा संसदीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है. वे गांव-गांव में लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने और पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकसभा से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता सांसद से बड़ी आत्मीयता से मिल रही है और उनके प्रति अपना यकीन भी जता रहे हैं. लोगों के द्वारा सांसद को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया जा रहा है.
सघन जनसंपर्क की कड़ी में ज्योत्सना महंत आज 30 मार्च, शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर सुबह 11 बजे से रहेंगी. उनके द्वारा ग्राम चुईया में सुबह 11 बजे, भटगांव 12 बजे, सरईपाली दोपहर 1 बजे, परसाखोला दोपहर 2 बजे, मुड़धोआ 3 बजे, ग्राम रुकबहरी शाम 4 बजे, बेलाकछार शाम 5 बजे, ग्राम बेला में शाम 6 बजे, ग्राम दोंदरो में शाम 7 बजे जनसंपर्क किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

रामपुर क्षेत्र से महंत परिवार का है गहरा नाता, हमेशा मिला है साथ -ज्योत्सना महंत

कोरबा : कोरबा लोकसभा की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने शुक्रवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर सघन जनसंपर्क किया.
उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में क्रियान्वित की गई योजनाओं और उससे लगातार मिल रहे लाभ की जानकारी दी. देश की आजादी के बाद से कांग्रेस की सरकारों ने विकास को आगे बढ़ाया. औद्योगिक उन्नति के साथ-साथ प्राथमिक स्तर की अर्थव्यवस्था, गांवों का का विकास, किसानों की समृद्धि से लेकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, युवाओं के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा अस्मिता, लोक-संस्कृति, खेल-परंपराओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जिससे हमें अपने छत्तीसगढिय़ा होने पर गर्व महसूस हुआ है. भाजपा की सरकार ने सत्ता मेें आते ही किसानों और युवाओं के लिए हितकारी योजनाओं को न सिर्फ बंद कर दिया. बल्कि इन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में भी कोई काम नहीं किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों से महंत परिवार का काफी गहरा नाता है. यहां के लोगों ने हमेशा साथ दिया है और महंत परिवार भी सबके सुख-दुख में हमेशा साथ रहा है.
सांसद द्वारा ग्राम जमनीपाली, कुरुडीह, बुढिय़ापाली, सोहागपुर में जनसंपर्क दौरा के दौरान कांग्रेस का हाथ मजबूत करते हुए एक बार फिर समर्थन देने की अपील की गई. जनसंपर्क के दौरान सांसद के साथ प्रमुख रुप से रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, विरेन्द्र चंदन, प्रवीण ओगरे सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!