Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस के राजस्थान, यूपी समेत 13 राज्यों के 46 उम्मीदवारों की चौथी...

कांग्रेस के राजस्थान, यूपी समेत 13 राज्यों के 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, बस्तर से कवासी लखमा को बनाया प्रत्याशी

दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. इसमें बस्तर से लखमा कवासी को प्रत्याशी बनाया गया है. मध्यप्रदेश की 12 सीटों के लिए भी नामों का ऐलान किया गया है. रतलाम सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को उतारा गया है. इंदौर से अक्षय बम और भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है.

उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय का है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से टिकट दिया गया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत प्रदेश की 17 लोकसभा सीट उसके हिस्से में आई हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 80 सीट हैं.

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची में असम, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार, जम्मू- कश्मीर एवं मिजोरम की दो-दो, मध्य प्रदेश की 12, महाराष्ट्र की चार, राजस्थान की दो, तमिलनाडु की सात, उत्तर प्रदेश की नौ, उत्तराखंड की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए. उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस ने पहले ही नौ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर संशय बना हुआ है.

बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है. वह वर्तमान में इसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

राजगढ़ सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. राजगढ़ के अंतर्गत ही राघोगढ़ आता है जहां के राजपरिवार से दिग्विजय सिंह संबंध रखते हैं। उन्हें स्थानीय लोग ‘राजा साहेब’ के नाम से संबोधित करते हैं। भाजपा के रोडमल नागर वर्तमान में राजगढ़ से सांसद हैं.

जम्मू कश्मीर की उधमसिंह नगर सीट पर चौधरी लाल सिंह को टिकट दिया गया है जो केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को चुनौती देंगे. लाल सिंह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों-मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कांग्रेस ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी 18 उम्मीदवार घोषित किए. राज्य की सभी 32 विधानसभा सीट के लिए आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा.

कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम…

असम, लखीमपुर – उदय शंकर हजारिका
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह – कुलदीप राय शर्मा
छत्तीसगढ़ – बस्तर एसटी- कवासी लखमा
जम्मू और कश्मीर – उद्धमपुर – चौधरी लाल सिंह
जम्मू एवं कश्मीर – जम्मू – रमन भल्ला
मध्य प्रदेश – सागर – गुड्डा राजा बुंदेला
मध्य प्रदेश – रीवा – नीलम मिश्रा
मध्य प्रदेश – शहडोल-एसटी- फुंदेलाल सिंह मार्को
मध्य प्रदेश – जबलपुर- दिनेश यादव
मध्य प्रदेश – बालाघाट – सम्राट सारस्वत
मध्य प्रदेश – होशंगाबाद – संजय शर्मा
मध्य प्रदेश – भोपाल – अरुण श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश – राजगढ़ – दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश – उज्जैन- महेश परमार
मध्य प्रदेश – मंदसौर – दिलीप सिंह गुर्जर
मध्य प्रदेश – रतलाम- कांतिलाल भूना
मध्य प्रदेश – इंदौर- अक्षय बम

महाराष्ट्र – रामटेक- रश्मी श्यामकुमार बर्वे
महाराष्ट्र – नागपुर – विकास ठाकरे
महाराष्ट्र – भंडारा-गोंदिया – डॉ. प्रशांत यादवराव पडोले
महाराष्ट्र – गढ़चिरौली-चिमूर – डॉ नामदेव दासाराम किरसन

मणिपुर – भीतरी मणिपुर – प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोजम
मणिपुर – बाहरी मणिपुर (एसटी) – अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर
मिजोरम – मिजोरम (एसटी) – लालब्रकजामा
राजस्थान – जयपुर ग्रामीण – अनिल चोपड़ा
राजस्थान – करौली धौलपुर – बजरंग लाल जाटव

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!