Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबकोरबा के एक ही परिवार की तीन महिलाएं लापता, भारी तादाद में...

कोरबा के एक ही परिवार की तीन महिलाएं लापता, भारी तादाद में जेवरात और 3 लाख नगद भी गायब, खबर देने पर 20 हजार का इनाम ऐलान

कोरबा : कोरबा में 6 महीने के बच्चे को छोड़कर तीन महिलाएं अचानक लापता हो गई. वे अपने साथ काफी जेवरात और 3 लाख कैश भी ले गई हैं. महिलाओं के लापता होने से परिवार परेशान हैं. उनके फोटो जारी करने के साथ खबर देने पर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.


मामला कोरबा शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 मोती सागरपारा क्षेत्र का है. अनुसूचित जाति का एक परिवार यहां निवासरत है. जिसकी 3 महिलाएं दो दिन पहले लापता हो गई. उनके अब तक नहीं लौटने से परिवार परेशान है. वहीं 6 महीने के एक बच्चे को छोड़कर महिलाओं के चले जाने से परेशानी बढ़ गई है.


ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
घर की मुखिया ताराबाई सारथी ने बताया कि वह अपने साथ जेवरात और कैश ले गई हैं. लेकिन हमें उससे कोई मतलब नहीं है. हम चाहते हैं कि वे जहां भी हों लौट आएँ. उनसे इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा. ताराबाई सारथी घर की मुखिया है.
ताराबाई का कहना है कि ज्योति सिंह, मीरा दोनों घर के बहू हैं और तीसरी महिला रजनी ज्योति की बहन है. जो कुछ दिनों से यहीं रहती थी. तीनों बाजार जाने के नाम से निकली फिर वापस नहीं आईं. 6 महीने के मासूम का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम को मां का दूध नहीं मिलने से सबसे ज्यादा मासूम ही परेशान है.


ताराबाई ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं है. लेकिन तीनों अचानक कैसे कब और किन हालत में लापता हो गई हैं यह उसकी भी समझ से पर हैं. ​​​​​​​ताराबाई सारथी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की. जहां उसने गुहार लगाई है कि किसी भी हालत में लापता तीनों को पुलिस ढूंढ निकाले.
वहीं घर की एक सदस्य सरोजिनी सारथी ने बताया कि उनकी खोजबीन की गई लेकिन वे अब तक कहीं नहीं मिली हैं. उनके फोटो जारी किए गए हैं जो व्यक्ति इस बारे में खबर देगा. उसे हम 20 हजार का इनाम भी देंगे. इन्हें कहीं देखें तो कोतवाली पुलिस थाना को मोबाइल 94791 93308 पर जरूर इसकी जानकारी दें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!