Sunday, June 16, 2024
Homeअजब-गजबरायपुर में कमल विहार की झाड़ियों में मिली महिला की लाश, सिर...

रायपुर में कमल विहार की झाड़ियों में मिली महिला की लाश, सिर पर मिले चोट के निशान, बुरी तरह जला हुआ शव, पहचान में जुटी पुलिस

रायपुर : थाना टिकरापारा रायपुर के कमल विहार सेक्टर 4 में झाड़ी में मिली अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला की उम्र करीब 30-35 साल है. महिला का शव 3-4 दिन पहले का है. ये मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
शव आग से जला हुआ है. जिसके वजह से पहचान नहीं हो पाई है. महिला कान में टाप्स पहनी हुई है. महिला गले में मंगलसूत्र, पिंक कलर की चूड़ी, पिच कलर गोल्डन वर्क की साड़ी, पहनी है। महिला के संबंध में, उनके परिजनों के संबध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो थाना टिकरापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे के मोबाइल नंबर 94791-91037 पर खबर करने का निवेदन किया गया है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!