Sunday, June 16, 2024
Homeक्राइमशराब पीने के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पेट्रोल पंप के...

शराब पीने के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बदमाशों ने की मारपीट, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायगढ़ : पेट्रोल पंप पर मारपीट की खबर परफौरन हरकत में आई पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में एक नाबालिग बालक भी शामिल है.
बता दें पेट्रोल पंप के मालिक ने लूटपाट की घटना से इंकार कर दिया है. आरोपियों को बलवा, मारपीट के जुर्ममें पुसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन से शराब पीने के लिए रूपये मांगे थे. नहीं मिलने पर मारपीट कर फरार हो गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में रात थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत सारंगढ़ मुख्य मार्ग में ग्राम तुपकधार स्थित सिद्धी फ्यूल (पेट्रोल पंप) में रात करीब 9:40 बजे 6-7 की तादाद में स्कार्पियो वाहन में आए अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन जयराम उम्र 44 साल से शराब पीने के लिए रुपये मांगे. जयराम ने रुपए देने से इनकार किया तो उसे गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. इस बीच पंप में काम कर रहे जयकुमार का लड़का श्रवण उम्र 24 साल और लोचन गुप्ता बीच बचाव करने आए जिन्हें भी अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ मुक्का लात से मारपीट कर पेट्रोल पंप में उत्पाद मचाते हुए भाग गए.
पुलिस को पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी ने अज्ञात आरोपियों द्वारा रुपयों की लूटपाट कर भाग जाने की खबर दी. इस खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने फौरन जिले के सभी एक्जिट पांइट की नाकेबंदी कराया गया और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला और साइबर सेल व थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर संदेही स्कार्पियो वाहन और आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिये.
मामले के कुछ ही देर बाद फौरन पुसौर टीआई रोहित बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. फुटेज में आरोपीगण नशे में सेल्समेन जयराम, उसके लड़के श्रवण और लोचन गुप्ता से मारपीट करते साफ दिखाई दे रहे थे और घटना को अंजाम देकरर फरार हुए. सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो का नंबर CG13 AA 9450 की जानकारी मिली. वाहन के डिटेल पर वाहन स्वामी के थाना जूटमिल के भजनडिपा के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल रहे पांच आरोपी लखेश्वर निराला, वीरेंद्र निराला, भोला जाटवार, कलेश्वर जाटवार, मंशाराम जाटवार और नाबालिग बालक को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबुल किया है. जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!