Sunday, June 16, 2024
Homeक्राइमघर से घूमने निकले युवक का पेड़ के नीचे मिला शव, चेहरे...

घर से घूमने निकले युवक का पेड़ के नीचे मिला शव, चेहरे में चोट के निशान, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

सक्ती : सक्ती जिले के ग्राम पेंड्री गांव में पेड़ के नीचे युवक दीपक चौहान का शव मिला है. युवक के चेहरे में चोट के निशान हैं. जिसमे हत्या की आशंका जताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट में खुलासा होगा. घटना हसौद थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह ग्रामीण ने देखा की एक युवक सोया हुआ है जब पास जाकर देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हासौद पुलिस पहुंची युवक की पहचान दीपक चौहान के रुप में की गई. घटना की जाकारी परिजनों को भी दी गई.। मृतक दीपक के चेहरे में चोट के निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई गई है .शव को पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा. जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी

परिजनों ने बताया की दीपक चौहान जोकि 21 मई की शाम को घर से घूमने जाने की बात कही और गांव के बड़े तालाब अमरइया की और गया हुआ था। वह शाम रात तक घर नहीं पहुंचा था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!