Sunday, June 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने कुचला, हुई मौत, हाइवा ने सायकल...

बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने कुचला, हुई मौत, हाइवा ने सायकल को मारी टक्कर, पहियों के नीचे दबकर गई जान, ट्रक में दबने से एक की मौत

रायगढ़ : शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांड निवासी चंद्रपाल सिदार 32 साल ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है. उसका छोटा भाई रितेश सिदार लोहर सिंग के वेयर हाउस में काम करता है. जो कि 20 मई की रात्रि ड्यूटी कर 21 मई की सुबह घर आया.
और बताया कि वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होनें जा रहा है और फिर 21 मई की सुबह 10 बजे मोटर सायकल नम्बर CG13 UB 4656 से निकला था और शाम तक वापस नही आया इस दौरान उसके मोबाईल पर संपर्क करने पर उसने बताया कि वह अपने साथियों से बिछड़ गया है और जल्द ही घर आने की बात कही गई.
इसी दौरान रात करीब 9 बजे पता चला कि बैसपाली चौक मे ट्रेलर नम्बर CG13 AV 9948 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद कोतरा रोड़ पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है. साथ ही साथ फरार ट्रेलर चालक की पतासाजी में जुट गई है.

हाइवा ने सायकल सवार को मारी टक्कर, मौके पर पहियों के नीचे दबकर हुई मौत

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में एक हाइवा ने सायकल सवार ग्रामीण को पीछे से ठोकर मारते हुए अपनी चपेट में लिया. जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम करीब 4:30 बजे हरप्रसाद कैवर्त उम्र 50 साल सायकल से बकरे बकरियों के लिए चारा लेने मानिकपुर के नहर पार में पोड़ी की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से हाइवा नंबर CG 10 C 6623 के चालक ने लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए उसे पीछे से अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे मौके पर ही मृतक हरप्रसाद की हाइवा के पहियों के नीचे आने की वजह से दबकर मौत हो गई. हादसे को आस पास मौजूद ग्रामीणों ने देखकर फौरन मौके पर पहुँचे और इस मामले की खबर अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी, साथ ही हाइवा का पीछा किया, जो हाइवा चालक कुछ दूरी पर ही हाइवा को छोड़कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

बीजापुर : मद्देड भोपालपटनम नेशनल हाइवे में जबरदस्त हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. ये मामला मद्देड थाना इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक संगमपल्ली पोटाकेबिन के पास मोड़ के पास माल वाहक हिंगलाज ट्रांसपोर्ट की ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाइक में महिला बच्चे और मृतक तीन लोग सवार थे. मृतक गिलगीच्चा का ग्रामीण है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!