Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबभाजपा के दलालों के साथ थाने न आएं, ऐसे पोस्टर लगने पर...

भाजपा के दलालों के साथ थाने न आएं, ऐसे पोस्टर लगने पर मच गया हड़कंप, भाजपाई और पुलिस रह गए हैरान, दो गिरफ्तार

सागर : सागर जनपद के थाना नरयावाली क्षेत्र में लगाए गए अजीव पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टरों पर अजीब तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है. पोस्टर लगने से जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदा​​धिकारी आक्रोशित हैं. वहीं मामले में पुलिस को सफाई देनी पड़ी. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पूरे मामले में सफाई दी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है. आरोपियों ने जो वजह बताई है उसे जानकारी आप भी हैरान रह जाएंगे.
“भाजपा के दलालों के साथ थाने में प्रवेश न करें,आदेश अनुसार समस्त स्टाफ नरयावली थाना” कुछ इस तरह की भाषा लिखे हुए पोस्टर सागर जनपद के थाना नरयावली के आसपास लगे हुए हैं. पोस्टरों को देखकर लोग चकित हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदा​धिकारी पोस्टरों को देखकर गुस्से में हैं.
उक्त सभी पोस्टर आख़िर किसने लगाए और क्यों लगाए यह तो पुलिस के लिए एक जांच का विषय है. लेकिन ऐसे कई सारे पोस्टर नगर में जगह जगह चर्चा का विषय बन गए हैं. यह पोस्टर नरयावली नगर में थाने के सामने ही मंदिर और कई सारी दूसरी जगह पर लगे हैं. यह पोस्टर देखकर नरयावली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफ़ी ज्यादा नाराजगी है और उन्होंने एसपी से इस प्रकार के सभी पोस्टर लगाने वालो की जांच की मांग भी की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
बताया जा रहा है कि दो युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी चेकिंग के दौरान नरयावली पुलिस ने इनकी कार रोकी और पूछताछ की. जिसके चलते ये शादी में जाने से लेट हो गए. इसी बात से गुस्सा होकर दोनों ने पुलिस को बदनाम करने का प्लान बनाया. दोनों ने नशे की हालत में शादी समारोह से लौटते समय नरयावली में कई जगहों पर पर्चे चस्पा कर दिए और अपने घर चले गए.
मंगलवार सुबह लोगों ने ये पर्चे देखे. पुलिस तक मामला पहुंचा तो विभाग में हड़कंप मच गया. क्योंकि पर्चे नरयावली थाना स्टाफ के नाम से लगाया गया था और इसमें सत्ताधारी दल के नेताओं के लिए दलाल जैसे शब्दों का उपयोग किया गया था. पुलिस फौरन हरकत में आई. एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले में संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लाखन ठाकुर ड्राइवर का काम करता है. जबकि सत्यम सोनी बेरोजगार है. घटना की रात दोनों बीना से लौट रहे थे. नशे की हालत में विवादित पोस्टर लगाकर अपने घर चले गए थे. दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!