Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबEarth Day: आज पूरे भारत में अभियान के तहत रात 8:30 से...

Earth Day: आज पूरे भारत में अभियान के तहत रात 8:30 से 9:30 तक 1 घंटे के लिए लाइट बंद, राज्यपाल ने बताई ये वजह

नई दिल्ली : आज रात को 8:30 से 9:30 तक पूरे भारत में 1 घंटे के लिए लाइट बंद रहेगी. अर्थ आवर डे 23 मार्च पर शनिवार को राजभवन में रात 8.30 बजे से 9:30 बजे तक सभी गैर-जरुरी विद्युत प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे.

राज्यपाल ने आम जन से भी अपील की है कि एक घंटे के लिए गैरजरुरी लाइट्स को बंद रखकर अर्थ आवर डे में सभी सहभागिता निभाएं. उन्होंने कहा कि इससे सामूहिक तौर पर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में हम सार्थक पहल कर पाएंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह हम सबकी महती पहल होगी.

आपको बता दें कि बिजली बचाने के मकसद से दुनिया भर में विश्व भर में ‘अर्थ आवर डे’ मनाया जाता है. यह अर्थ ऑवर वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) का एक अभियान है. इसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!