Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट...

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP, आज PMLA कोर्ट में होगी पेशी

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली हाई कोई द्वारा केजरीवाल को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इंकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. हाई कोर्ट के आदेश के फौरन बाद, ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची और तलाशी ली. इसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी आज शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. पार्टी के द्वारा गिरफ़्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरने की प्लानिंग भी की जा रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले सीएम आवास पहुंचे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कह दिया था कि केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे. जेल से सरकार चलेगी. स्पीकर ने कहा, ये तो सब जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कुछ नहीं मिला. अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. आप ने कोर्ट से रात में ही सुनवाई करने का मांग की. हालांकि कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी. AAP नेता आतिशी ने इससे पहले कहा था. हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इधर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ वहां द्रुत कार्य बल (आरएएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयों को तैनात किया गया है. धारा 144 लगा दी गई है.

ईडी के अधिकारियों ने 9वें समन के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरप्तार किया. ईडी की टीम गुरुवार को 10वां समन देने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी. करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. मालूम हो ईडी की बार-बार समन भेजे जाने पर भी केजरीवाल पूछताछ के हाजिर नहीं हुए थे. इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी समन के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था.

गिरफ्तारी के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली पहुंचे. उन्होंने कहा आप हमारे गठबंधन की पार्टी है. कांग्रेस घबराती नही है. हम आपके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बयान दिया है. “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.”

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है. न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये. उनका डटकर मुक़ाबला करिए. उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना. दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है. देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं. तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है. एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.”

आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को केजरीवाल के आवास तक जाने नहीं दिया जा रहा है. आवास से काफी दूर पहले ही पुलिस में बैरिकेडिंग लगा दिया है. बड़ी तादाद में लोग आ गए जिससे भारी भीड़ लग गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही आप विधायक राखी बिड़ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

अरविंद केजरीवाल के आवास पर ED की छापेमारी पर जदयू ने बयान आ गया। जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 9 समन को नजरअंदाज किया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दिल्ली की महापौर ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है. अगली तारीख 22 अप्रैल तय की गई है। छापेमारी करने, गिरफ्तार करने, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी? जिस तरह से यहां पुलिस तैनात की गई है. वह निंदनीय है. फोन जब्त होने से हमारा अरविंद केजरीवाल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. आगे के इरादे जल्द ही साफ़ हो जाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर ईडी की टीम पहुंचने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है. केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.

आम आदमी पार्टी अब प्रदर्शन करेगी. 22 मार्च को बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी का प्रदर्शन होगा. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये देश में आपातकाल की घोषणा है. इस लड़ाई को दिल्ली के लोग लड़ेंगे. अभी हमने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे. देश भर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हम आज 22 मार्च को प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “आज ही हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है केजरीवाल की याचिका पर. जिसका जवाब ED को 22 अप्रैल को देना है. जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में 2 घंटे के अंदर ED केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई. किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज  देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो उनके विचारों को नहीं.  हम न झुकेंगे न बिकेंगे , हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे.”

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी को अरविंद केजरीवाल के घर से 70 हजार रुपये मिले. उसका हिसाब देने के बाद वो पैसा लौटा दिया गया.

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा, “केजरीवाल जहां रहेंगे वहां से सरकार चलेगी. चाहे जेल में रहें या कहीं भी. बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इसीलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. बीते सालों में ईडी ने बहुत सारे नेताओं को अरेस्ट किया है लेकिन कोर्ट में ईडी कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है. सड़कों पर जो समर्थकों की भीड़ दिखाई दे रही है. इन लोगों के सहारे ही केजरीवाल सीएम बने और ये लोग सच्चाई जानते हैं.”

अखिलेश यादव ने कहा, “जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आने वाली, इसी डर से वो चुनाव के समय विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है. गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.”

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में नहीं जाएंगे. वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे. अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के खिलाफ एकजुट हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि एक केजरीवाल को जेल में अंदर डालेंगे तो सौ केजरीवाल संविधान बचाने आएंगे. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते हैं और अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. दिल्ली में उन्होंने आमूलचूल परिवर्तन किया है इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी उनसे डरते हैं.

आप की सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर कहा, “दिल्ली में वर्ल्डक्लास शिक्षा-स्वास्थ्य-बिजली-पानी की सुविधा देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की पूरी कोशिश जारी है. 2 साल से चल रहे एक केस में चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ़्तार करना राजनीतिक साज़िश दिखाता है. पूरी दिल्ली और पूरा देश केजरीवाल के साथ है.”

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP  को रोक सकती हैं. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.

Most Popular

error: Content is protected !!