Sunday, May 12, 2024
Homeअजब-गजबगांव की 12 गरीब महिलाओं को ED ने भेजा नोटिस, परिजन भी...

गांव की 12 गरीब महिलाओं को ED ने भेजा नोटिस, परिजन भी हैरान, महिलायें पहुंची पुलिस के पास, लगा रही इंसाफ की गुहार

रांची : ईडी ने झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत टाटीझरिया ब्लॉक की रहने वाली 12 महिलाओं को नोटिस भेजा है. इन महिलाओं के बैंक अकाउंट से करीब 3.90 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है. झरपो नामक गांव की रहने वाली सभी महिलाएं कम पढ़ी-लिखी और गरीब हैं.

दरअसल, उनके नाम जब कई पन्नों वाला नोटिस पहुंचा तो वे कुछ समझ नहीं पाई. बाद में कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने इसके बारे में उन्हें बताया तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. ईडी के नोटिस से वे हैरान-परेशान हैं. ईडी ने बीते साल 27-28 दिसंबर को कोलकाता के एक साइबर ठग रोबिन यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसके ठिकानों से बरामद दस्तावेजों से पता चला कि उसने अपनी अवैध आय को छिपाने के लिए बड़ी राशि 12 महिलाओं के अकाउंट्स में ट्रांसफर की है. अकाउंट्स से अप्रत्याशित ट्रांजैक्शन की जांच के लिए बैंक अधिकारी पिछले दिन महिलाओं से पूछताछ करने गांव पहुंचे थे. अब उन्हें ईडी का नोटिस मिला है.

एजेंसी ने महिलाओं को अपना पक्ष रखने को कहा है. ईडी पटना ने इन महिलाओं के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और मामले की जांच शुरु हो गई है. इनके बैंक खातों में कोलकाता से 3.90 करोड़ रुपये डाले गये थे. जिसमें से 3.25 करोड़ रुपये निकाले जा चुके हैं. बचे हुए 65 लाख रुपये में से 6 लाख रुपये बाद में निकाल लिए गए हैं.

वहीं महिलाओं का कहना है कि भराजो गांव की रहने वाली गुड़िया देवी नामक एक महिला ने करीब एक साल पहले गांव में उनके साथ बैठक की और कुटीर-लघु उद्योग खुलवाने में आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर बैंकों में उनके अकाउंट्स खुलवाये थे. उनके एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक महिला ने अपने पास ही रख लिया.बाद में उन्हें एक-एक हजार रुपए दिए गए. बैंक अकाउंट्स में कितने पैसे हैं. किसने रकम डाली और किसने निकाली. इस बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है.

अब ईडी का नोटिस मिलने के बाद परेशान महिलाओं ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर स्थानीय थाने को आवेदन दिया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!