Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यतेलंगानासड़क हादसे में विधायक की मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, महाराष्ट्र...

सड़क हादसे में विधायक की मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. जहां उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था. 21 फरवरी को 86 साल के मनोहर जोशी की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें लेकर तुरंत हिंदुजा अस्पताल में पहुंचे. आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थी. शुक्रवार तड़के 3.02 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

मनोहर जोशी का शव दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में उनके वर्तमान निवास पर अंतिम दर्शन करने रखा गया. दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा यात्रा शुरु हुई. राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

करीब 5 दशक तक राजनीति में सक्रिय रहने वाले मनोहर जोशी राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे. उनका राजनीतिक जीवन मुंबई नगर निगम के पार्षद के रुप में शुरू हुआ था. जिसके बाद वह, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री तक बने और फिर बाद में एनडीए सरकार के दौरान लोकसभा अध्यक्ष भी रहे हैं.

मूल रुप से महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले मनोहर जोशी का जन्म 2 दिसंबर 1937 को रायगढ़ जिले के नंदवी गांव में हुआ था. मुंबई के प्रसिद्ध वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI) से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद वह आरएसएस से से जुड़े और फिर शिवसेना में शामिल हो गए. पहले पार्षद और फिर 70 के दशक में पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए.

जब 1995 में शिवसेना महाराष्ट्र में पहली बार सत्ता में आई तो उसने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. सत्ता की कमान शिवसेना को मिली थी और बाल ठाकरे ने अपने सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले मनोहर जोशी के सिर मुख्यमंत्री का ताज सजाया था.इस तरह से जोशी ने शिवसेना के पहली मुख्यमंत्री बनने का खिताब अपने नाम किया था. मनोहर जोशी 14 मार्च,1995 को मुख्यमंत्री बने और 31 जनवरी 1999 तक इस पद पर रहे. इस तरह मनोहर जोशी ने 3 साल 323 दिन कार्यभार संभाला लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सड़क हादसे में विधायक की मौत

तेलंगाना : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. विधायक की कार के डिवाइडर से टकराने की वजह से यह हुआ. हादसे में कार चालक घायल हो गया है.

लस्या सिकंदराबाद कैंट से विधायक थीं. हादसा आज सुबह पाटनचेरु ओआरआर पर हुआ. बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर दुख जताया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी लस्या के निधन पर शोक जताया है.

सीएम रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘कैंट विधायक लस्या नंदिता की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा धक्का लगा। नंदिता के पिता स्वर्गीय सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे. पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया था। यह बहुत दुखद है कि नंदिता की नहीं रहीं. उसी महीने अचानक उनकी भी मृत्यु हो गई. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं.

विधायक लस्या नंदिता महज 36 साल की थीं. नंदिता जी. सायान्ना की बेटी थी. जो सिकंदराबाद कैंट सीट से पांच बार के विधायक रहे थे. पिछले साल फरवरी में ही लस्या नंदिता के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा और वह जीतकर आईं. हाल में हुए चुनाव में नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.

हैरान करने वाली बात ये है कि बीआरएस विधायक नंदिता का इससे कुछ ही दिन पहले एक और एक्सीडेंट हुआ था. इस महीने 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी. इस सड़क हादसे में वह बाल-बाल बची थीं. इस हादसे में नंदिता को मामूली चोटें आई थीं. वह 10 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं. इस दौरान नलगोंडा जिले के नारकेटपल्ली में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें उनके होम गार्ड जी किशोर की मौत हो गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!