दुर्ग :रमजान का महीना खत्म होने के साथ ही ईद गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों के लिए खुशियां लेकर आया. रमजान के इस पूरे महीने भर मुस्लिम समाज के लोगों ने रोजा रखकर अल्लाह की ईबादत की. इसमें मुस्लिम समाज के बच्चे भी कई पीछे नहीं रहे. केलाबाड़ी वार्ड क्रमांक-41 निवासी 9 साल के फैज अहमद खोखर ने भी पूरे महीने भर रोजा रखकर अल्ला की ईबादत की. कम उम्र में फैज के रोजा रखने पर खोखर परिवार को फक्र है. इसके अलावा फैज को इस काम के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की तारीफ मिल रही है. मालूम हो कि बच्चा फैज अहमद खोखर केलाबाड़ी वार्ड क्रमांक-41 के पार्षद और नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर का बेटा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बेमौसम बारिश, ईदगाह की जगह मस्जिद में ईद की नमाज

कुरुद : रमजान के पूरे महीने भर रोजे और इबादत में गुजार मुस्लिम भाइयों ने मोहब्बत और भाईचारें का पर्व ईद हिन्दू भाइयों से गले मिलकर मनाया. सियासी दलों के नेता, अधिकारी एवं समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर मिठी सेवाईयों का लुत्फ उठाया.
बेमौसम हुई बारिश के चलते इस बार ईदगाह की जगह गुरुवार को सुबह साढ़े 9 बजे जामा मस्जिद में मुस्लिम भाईयों को हाफिज शेख अमानुल्लाह कादरी ने ईदुल फितर की सामुहिक नमाज अदा कराई. बाद नमाज सलातो सलाम का नजराना पेश कर रब से पूरे कायनात में अमनों सकुन की दुआ मांगी गई.
नुरानी यंग वेलफेयर कमेटी की ओर से सभी को सेवाइयां खिलाई गई. उसके बाद सबने कब्रस्तान और मजार जाकर मरहुमीन के हक में फातेहा पढ़ी. इसके पहले 30वें रमजान को मस्जिद में दस दिनों तक ऐतेकाफ में बैठे ताहीर रजा का समाज प्रमुख अय्युब खान, गफ्फार हलारी, मोज्जम शाहबुद्दीन, जमाल रिजवी, शेख जमील, इस्लाम रजा आदि ने गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया.
मालूम हो कि रमजान के महिने में पुरे तीस दिन मस्जिद हॉल में रोजा इफ्तार और खाने का इंतजाम समाज के लोगों द्वारा किया गया. रात में खास नमाज तरावीह में कलाम पाक की तिलावत की गई. शबे कद्र की रात हुई तकरीर में मौलाना कादरी ने रमजान की फजीलत बयां करते हुए गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद करने की बात कही.
ईद के दिन मस्जिद पहुंचे पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, पुर्व पार्षद खिलेन्द्र चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन आदि ने गले मिलकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर हाजी सै. हसन अली, सुलेमान हलारी, शेख बब्बू, हकीम खान, लतीफ उस्मानी, जिकर भाई, कासम अली, सफी खान, अशरफ अली, मेहबूब भाई, अख्तर खान, सरफराज शेख, रिजवान रिजवी, अहमद भाई, मो.युसूफ, इमरान बेग, इसहाक खां, शेख युनूस, शाहबुद्दीन, फैज खान, इमरान गोरी, अरशद, फरजान, अरमान कुरैशी, सुहैल, जाहिद शेख सहित बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

भाटापारा में ईद का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाया गया

भाटापारा : रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन (चांद के हिसाब से कभी 29 दिन) तक बिना कुछ खाए पिए रोजा रखते हैं. जिसके बाद 10वें महीने शव्वाल की चांद देखने के बाद ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इस ईद को लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं!
ईद उल-फितर (ईद) का त्योहार खुलूस और अकीदत से मनाया गया। हजारों अकीदतमंदों ने गुरुवार की सुबह शहर की मस्जिदों,और ईदगाहों में नमाज पढ़ी गयी और अल्लाह ताला से मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी ।
नमाज के बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मुस्लिम बस्तियों में दिनभर मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा.