Tuesday, May 21, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़नवरात्र और ईद में सफर करने वाले रेलवे यात्रियों की फिर बढ़ी...

नवरात्र और ईद में सफर करने वाले रेलवे यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, छग से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन सहित एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द

रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर डी लॉन्चिंग और तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण का काम समेत कई काम किया जा रहा है. यह काम 12 अप्रैल को रात 12 बजे से सुबह 3.25 बजे तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा.
लेवल क्रॅसिंग पर गर्डर डी लॉचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की जरुरत नहीं होगी. इस काम के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. जिसमें रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी शामिल है.
14 से 17 अप्रैल तक 19 ट्रेनें रद्द,दो ट्रेनों का रुट बदला
14 से 17 अप्रैल के बीच लगभग 19 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया.
यह ट्रेनें रद्द:– 14 और 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
14 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
14 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
15 और 16 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
14 और 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
15 और 16 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
15 और 16 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
16 और 17 अप्रैल को जूनागढ़ साईडिंग से चलने वाली 08276 जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
16 और 17 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
15 और 16 अप्रैल को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
16 और 17 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
16 और 17 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
14 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14 और 15 अप्रैल को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15 और 16 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
दूसरे रुट से चलने वाली ट्रेनें:-
1-4 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
2-15 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी. यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
बीच में रद्द होने वाली ट्रेन:- 15 और 16 अप्रैल को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
निरस्त गाड़ियों को रेलवे ने किया बहाल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वह सभी मुसाफिर जिन्होंने टिकट कैंसिल नहीं किया है वह अपने पुराने टिकट पर तय समय सारणाी मुताबिक सफ़र कर सकते हैं.
01885 बीना-दमोह पैसेजर
01886 दमोह-बीना पैसेजर
06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू
06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू
11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस
11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!