Sunday, May 19, 2024
Homeअजब-गजबलाल बत्ती लगी गाड़ी में मतदान केन्द्र चेक करने पहुंचा फर्जी सीबीआई...

लाल बत्ती लगी गाड़ी में मतदान केन्द्र चेक करने पहुंचा फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर, ज्ञानलोक का आरोपी अंकित गर्ग गिरफ्तार

हापुड़ : देहात थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र को लाल बत्ती लगी गाड़ी में चेक करने पहुंचे एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने भिजवा दिया. पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मतदान शुरु होने के कुछ देर बाद गढ़ रोड़ स्थित एलएन स्कूल में लगें बूथ पर लालबत्ती लगी ऑल्टो कार आकर रुकी और वर्दी पहनें एक युवक ने बूथ में घुसने की कोशिश की. जिस पर वहां तैनात बहादुरगढ़ थाने के दरोगा राजकुमार सिंह ने उसे शक होने पर रोक लिया. पहले तो कथित सीबीआई इंस्पेक्टर ने दरोगा पर जमकर रौब गालिब किया और उसने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए चैकिंग की बात कही.
दरोगा को कथित सीबीआई इंस्पेक्टर पर शक हुआ तो उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह को खबर दी. जिस पर कथित सीबीआई इंस्पेक्टर व उसकी गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो वह फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर निकला और उसके खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत होना भी बताए गए हैं. गाड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था.
इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से पूछताछ में पता चला है कि वह ज्ञानलोक निवासी अंकित गर्ग है. जिस पर कई फर्जी आईकार्ड व लालबत्ती लगी गाड़ी बरामद हुई है‌. युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!