Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबपरीक्षा देने वाली फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश...

परीक्षा देने वाली फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद, 10 से 15 लाख रुपये देने का सौदा तय

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रीट लेवल-1 मैन परीक्षा (REET Level-1 Main Exam) में मुरलीपुरा थाना पुलिस की सजगता के चलते एक महिला डमी अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार महिला फर्जी अभ्यार्थी से फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद किया है. पुलिस की अग्रिम जांच जारी है.

25 फ़रवरी 2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक परीक्षा के दौरान खबर मिली कि परीक्षा केन्द्र प्रिन्स स्कुल, सुर्य नगर, मुरलीपुरा जयपुर में मंजू बिश्नोई की जगह पर दूसरी महिला परिक्षार्थी परीक्षा दे रही है. जिस पर जांच की गई तो परिक्षार्थी मंजू बिश्नोई बालेरा तहसील चितलवाना, जिला जालौर राजस्थान के स्थान पर दूसरी परीक्षार्थी संगीता बिश्नोई निवासी गांव करडा तहसील रानीवाडा जिला जालौर परीक्षा देते हुई मिली. जिसके पास फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र बरामद किये गये हैं.

इस बारे में मुरलीपुरा पुलिस ने कई धाराओ में मामला दर्ज किया. मामले की जांच अनुसंधान गुरूशरण राव अति. पुलिस उपायुक्त SICAU जयपुर पश्चिम गुरूशरण राव के द्वारा किया जा रहा है.

पुलिस ने जांच के बाद फर्जी अभ्यार्थी संगीता बिश्नोई को गिरफ्तार किया एवं फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र बरामद किये गये. पुलिस की शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपिया संगीता बिश्नोई मूलतः रानीवाडा जालौर की रहने वाली है. और खुद प्रथम लेवल अध्यापक के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांचौर जिला जालौर में पदस्थापित है.

अभ्यार्थी संगीता बिश्नोई ने अपने ननदोई भजनलाल बिश्नोई के कहने पर उसकी जानकार मंजू बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देना कबुल किया. पूछताछ पर बताया कि उसके ननदोई भजनलाल बिश्नोई ने उक्त परीक्षा देने के लिये 10 से 15 लाख रूपये तक देने की तय की गई थी. फर्जी महिला अभ्यार्थी संगीता बिश्नोई से उक्त नेटवर्क में उसके साथ कौन कौन जुडे हुये है. इस बारे  में बारीकी से जांच जारी है.

इसके अलावा जयपुर में ही थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में राजधानी में 5 फर्जी अभ्यर्थी और 3 मूल अभ्यर्थी समेत 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जयपुर के सोडाला, मुरलीपुरा, आमेर, झोटवाड़ा, चित्रकूट इलाके में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एडिटिंग किए गए आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किए हैं.

जयपुर के अलावा कई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 फर्जी अभ्यर्थी और 3 मूल अभ्यर्थी समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. चित्रकूट, झोटवाड़ा और मुरलीपुरा थाना इलाके में एक-एक फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. सोडाला थाना पुलिस ने एक डमी अभ्यर्थी और दो मूल अभ्यर्थियों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 35000 रुपए नगद, एडिटिंग किए गए आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किए गए हैं.

सोडाला थाना पुलिस ने अरुण कुमार गुर्जर, श्रीनिवास, विनोद, भीमसेन, अजय, विजय कुमार और प्रेमपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है. डमी अभ्यर्थी विजय कुमार और अन्य आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि असली अभ्यर्थी अजय कसाना की जगह प्रथम पारी में अलवर सेंटर में परीक्षा देकर जयपुर आकर सेकंड पारी में स्वयं की परीक्षा दे रहा था. असली अभ्यर्थी प्रेमपाल की जगह भरतपुर में परीक्षा देना स्वीकार किया है. डमी परीक्षार्थी विजय कुमार की तलाशी में असली परीक्षार्थी प्रेमपाल सिंह का ओरिजिनल आधार और एडिटिंग किया हुआ आधार कार्ड बरामद हुआ है.

असली परीक्षार्थी अजय का एडिटिंग किया हुआ आधार कार्ड, प्रेमपाल सिंह गुर्जर का लेवल प्रथम का प्रवेश पत्र, अलवर सेंटर का साथी प्रेमपाल सिंह गुर्जर का सामाजिक अध्ययन का फर्जी प्रवेश पत्र, सेंटर भरतपुर का अजय कसाना का लेवल प्रथम का प्रवेश पत्र, सेंटर अलवर विजय कुमार का आधार कार्ड और गणित विज्ञान लेवल सेकंड का प्रवेश पत्र समेत 35000 रुपए नगद और मोबाइल बरामद किया गया है.

आमेर में एक फर्जी, एक मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार: आमेर थाना पुलिस ने अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी महेंद्र कुमार जाट और मूल अभ्यर्थी राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किया गया है. आमेर में मेहंदी का बास स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में अभ्यर्थी राजूराम बिश्नोई के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी महेंद्र कुमार जाट परीक्षा दे रहा था. राजूराम बिश्नोई जालौर निवासी है और राजूराम के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. फर्जी अभ्यर्थी महेंद्र कुमार जाट बाड़मेर निवासी है. परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आपस में मुलाकात के बाद 3 लाख रुपये के बदले मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देना तय किया गया था.

कई जगह पर झूठी पाई गई सूचनाएं

जयपुर पुलिस कंट्रोल रुम को अलग-अलग इलाकों में व्हाट्सएप के जरिए पेपर हल करने की खबर भी मिली थी. साथ ही फर्जी परीक्षार्थियों के परीक्षा में बैठने की खबर मिल रही थी. कंट्रोल रुम से संबंधित थाने को खबर देकर फ़ौरन एक्शन लिया गया. हालांकि कुछ जगह पर ख़बरें झूठी पाई गई. सांगानेर इलाके में व्हाट्सएप पर पेपर हल करने की खबर झूठी पाई गई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!