Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबछत्तीसगढ़ में पकड़ाए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट, मास्टरमाइंड...

छत्तीसगढ़ में पकड़ाए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट, मास्टरमाइंड समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, चीन से मंगाया स्पेशल कागज

महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी और उनकी टीम ने एक माह पहले सरायपाली में पकड़े गये 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट के मुख्य आरोपी और अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है और आरोपियों के कब्जे से जेके बॉन्ड पेपर, नोट बनाने की स्याही और 500 रुपये के 200 नकली नोट.और घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन को भी जप्त किया है.

दरअसल थाना सरायपाली में 31 जनवरी को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी अरुण सिदार निवासी सरायपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से उसके पिकअप वाहन नम्बर CG 13 AU 4670 में 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के खिलाफ थाना सरायपाली में जुर्म क्रमांक 39/24 धारा 489 B. 489 C.34 भादवी का जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था.

पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज.  घटनास्थल और उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों पर जाकर पूछताछ करते हुए घटना के मुख्य आरोपी 1. विजय१ कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन उम्र 46 साल निवासी परसदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 थाना राखी नया रायपुर 2. प्यारेलाल कुर्रे पिता सम्मेलाल उम्र 36 साल निवासी परसदा नया रायपुर और राजू बंजारे पिता सनी राम बंजारे उम्र 35 साल निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में जुर्म करना कबूल किया.

आरोपियों के निशान देही पर उनके कब्जे से 1 लाख के नकली नोट मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

आरोपीगण

  • प्यारेलाल कुर्रे पिता समय लाल कुर्रे उम्र 36 साल निवासी परसदा थाना हसौद हाल मुकाम गोगांव थाना गोगांव जिला रायपुर
  • राजू बंजारे पिता शनी राम बंजारे उम्र 35 साल निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद हाल मुकाम गोगांव थाना गोगांव जिला रायपुर
  • विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन उम्र 46 साल निवासी पर सदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 नया रायपुर जिला रायपुर

आरोपियों से जप्त संपत्ति

  1. एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 AA 3302
  2. एक मोटरसाइकिल क्रमांक -PB 06 N 8922
  3. आरोपियो के कब्जे से 500-500 रू के 02 गड्डी  1 लाख रू नकली नोट  जप्त
  4. एक मोटरसाइकिल डिस्कवर क्रमांक सीजी  11 BG 9941
  5. जेके बॉन्ड पेपर. घटना में प्रयुक्त नकली नोट बनाने की स्याही. अन्य सामान

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

घर में ही लगा रखी थी पैसे छापने की मशीन, चीन से मंगाया स्पेशल कागज

पुणे : महाराष्‍ट्र के पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस द्वारा नकली नोट छापने के रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद यह पता चला है कि आरोपियों ने एक चीनी ई-कॉमर्स पोर्टल से नकली नोट छापने के लिए कागज और अन्य कच्चा माल खरीदा था. पुलिस ने अब तक आरोपियों के पास से 500 रुपये के 400 से ज्यादा नकली नोट बरामद किए हैं, जो नोट छापते थे.

इस रैकेट का खुलासा 25 फरवरी को तब हुआ जब पुलिस ने रितिक खडसे नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 500 रुपये के 140 नोट जब्त किए. जांच के दौरान उन्हें पता चला कि नोट नकली हैं. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस अधिकारी ने कहा क‍ि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दिघी (पिंपरी चिंचवड़ में) में नकली मुद्रा नोट छापे थे. जब परिसर पर छापा मारा गया, तो यह पाया गया कि पांच और लोग नकली नोटों की छपाई में शामिल थे और 500 रुपये के 300 नोट जब्त किए गए थे.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, भारतीय मुद्रा कागज, स्याही, कागज काटने की मशीन और अन्य चीजें भी जब्त की गईं. उन्होंने कहा क‍ि अब तक, हमने आरोपियों से 500 रुपये मूल्य के 440 नोट, 4684 आंशिक रूप से छापे हुए नोट और भारतीय मुद्रा कागजात की 1000 शीट जब्त की हैं.

उन्होंने कहा क‍ि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों में से एक ने एक चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक खाता खोला था और उस देश से नोट छापने के लिए करेंसी पेपर का ऑर्डर दिया था. अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पुलिस ने इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए कहा नोट छापने के काले धंधे में छह युवा शामिल रहे. इनमें से एक आईटी में डिप्लोमाधारी युवक है. इन युवाओं ने एक नई प्रिंटिंग प्रेस खरीदी थी. इसके बाद प्रिंटिंग का बिजनेस शुरु किया. व्यापार में मंदी आ गई. उनका बिजनेस शुरू नहीं हुआ.
इसके बाद इन युवाओं ने ऑनलाइन नकली नोट छापने के लिए चीन से स्पेशल कागज मंगवाया. उन्होंने चीन से मंगाए गए कागज पर 500 रुपये के नकली नोट छापना शुरू कर दिया. उन्होंने 70 हजार के नोट भी छापे. इन्हें बेचने के दौरान देहुर रोड पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा और फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ हो गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सतना में एक लाख 92 हजार 600 रुपये के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

सतना : सतना जिला स्थित मैहर में पुलिस की टीम ने तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को उस वक्त पकड़ा है. जब वे कार से लाखों के नकली नोट की खेप जबलपुर जा रहे थे. कार सवार बदमाशों से 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए है. पकड़े गए कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों में दो जबलपुर के रहने वाले है. एक आरोपी फरार जित्तू उर्फ जितेन्द्र पटेल तिलवारा भेड़ाघाट रोड का रहने वाला है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 1939 से लाखों के नकली नोट की खेप लेकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जबलपुर के लिए रवाना हुए. जब वे मैहर जिला सतना से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया, पुलिस को देखते ही हिस्ट्रीशीटरों ने कूदकर भागने की कोशिश की, तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक मौका देखकर भाग निकला.

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो उनके पास से एक लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए है. नकली नोट की खेप लाने वाले आरोपियों को पकडऩे में मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, नादन देहात टीआई संजय दुबे, सब इंस्पेक्टर महेंद्र गौतम, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, रविंद्र दोहरे,आरक्षक अनूप तिवारी, चालक जय बागरी एवं रवि सिंह चौहान शामिल थे.

पकड़े गए आरोपी-

-सौरभ सिंह पिता राघवेंद्र सिंह तोमर उम्र 28 साल निवासी पोरसा जिला मुरैना हाल धरमवीर पेट्रोल पंप भिंड रोड पुष्कर कॉलोनी,

-अंकित पिता नेतराम कुशवाहा 25 साल निवासी गढापुरवा गढ़ा जबलपुर

आशीष सिंह पिता महेंद्र सिंह राजपूत 26 साल निवासी ग्राम झोझी शहपुरा जिला जबलपुर

फरार आरोपी-

जित्तू उर्फ जितेन्द्र पटेल निवासी तिलवारा भेड़ाघाट रोड जबलपुर

इसके खिलाफ जबलपुर में दर्ज है 32 मामले-

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर अंकित सिंह कुशवाहा के खिलाफ जबलपुर के कई थानों में 32 मामले दर्ज है. आरोपी अंकित कुशवाहा नागपुर महाराष्ट्र में लूट के मामले में फरार चल रहा है. वहीं सौरभ तोमर के खिलाफ मंडला और ग्वालियर में 4 जुर्म दर्ज हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में रात के समय बाजारों में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 93 हजार 300 रुपये भी बरामद किए गए हैं. गिरोह के सदस्य सभी जाली नोटों को जयपुर के बाजारों में चलाने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया. इनमें से एक आरोपी तो पहले राजस्थान पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जेल भी जा चुका है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मंगलम सिटी के एच. ब्लॉक में खुशी रेजिडेन्सी के प्लॉट नंबर 160 के पास खाली जगह में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 2 लड़के सवार हैं. वे भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर सप्लाई करने के लिये आने वाले है.
इस खबर मिलने के बाद करधनी थाना पुलिस ने गाड़ी की रैकी की. इस दौरान पुलिस ने वाहन को फिल्मी स्टाइल में रोका. लेकिन बदमाश गाड़ी को भगाकर ले जाने लगे. लेकिन पुलिस ने मौके से आरोपी धन्ना राम और राकेश कुमार को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस ने वाहन को चेक किया तो उसके अन्दर से एक काले रंगे के बैग में 500-500 व 200-200 रुपये के नकली नोटों के रुप में कुल 2,52,800 रुपये बरामद हुए.

नकली नोटों को लेकर पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार से पूछताछ की तो उसने जाली नोट सतवीर सिंह से लाना कबूल किया और यह भी बताया कि उसके पास भी नकली नोट हैं. इसके बाद पुलिस ने धावास पुलिया के पास एकता नगर से आरोपी सतवीर सिंह को भी दबोच लिया जिसके कब्जे से 500-500 रुपये के 40 जाली नोट मिले. वहीं आरोपी सतवीर सिंह से जाली नोट के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया कि वो अजय सिंह से नकली नोट लेकर आया था. उसकी निशादेही पर आरोपी अजय सिंह को भी पुलिस ने दबोच लिया. उसकी जेब से 500-500 रुपये के 41 जाली नोट बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि नकली नोटों के इस शातिर गिरोह के सदस्य जयपुर और उसके आसपास के भीड़भाड़ वाले बाजारों में व्यापारियों को चकमा देकर जाली नोटों को रात में चलाने की फिराक में थे. लेकिन उनके पाप का घड़ा आखिरकार भर गया और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए. इसमें एक आरोपी सतवीर सिंह पहले भी राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गैंग में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!