Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यआंध्र प्रदेशTVS शोरूम में लगी भीषण आग, 300 दोपहिया वाहन जलकर खाक, 15...

TVS शोरूम में लगी भीषण आग, 300 दोपहिया वाहन जलकर खाक, 15 करोड़ का नुकसान, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को चार्ज के दौरान हुआ हादसा

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गुरुवार को एक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग में करीब 300 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. हालांकि, आग में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. ऐसा शक है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग के पास केपी नगर इलाके में गुरुवार सुबह टीवीएस शोरूम और गोदाम में आग लग गई.

मिली जानकारी के मुताबिक आग शोरूम की पहली मंजिल से शुरू हुई और जल्द ही बगल के गोदाम तक फैल गई. सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन सेवा को खबर किया और पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के कारण आग तेजी से फैली. चूंकि गोदाम में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी रखे हुए थे. इससे आग और ज्यादा फैल गई. शोरूम, गोदाम और सर्विस सेंटर एक ही जगह पर थे. इसलिए वहां बड़ी तादाद में दोपहिया वाहन खड़े थे. यह विजयवाड़ा और संयुक्त कृष्णा जिले में टीवीएस वाहनों का मुख्य केंद्र था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों को शक है कि जब कुछ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को चार्ज किया जा रहा था तो शॉर्ट सर्किट हुआ. शोरूम मालिक को 15 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!