Monday, April 29, 2024
Homeराज्यनहीं थम रहा कुदरत का कहर, भारी बारिश के बाद भूस्खलन में...

नहीं थम रहा कुदरत का कहर, भारी बारिश के बाद भूस्खलन में 12 लोगों की मौत, शिमला समेत छह जिलों में ‘रेड अलर्ट’

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हो गई है. यहां मकानों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा 400 से ज्यादा सड़कें अवरूद्ध हो गईं. हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीमों में भारी तबाही देखी गयी हैं. बादल फटने के कारण मनाली जैसा हिल स्टेशन जो पूरी तरह से कमर्शियल था. बर्बाद हो गया. इसके बाद अगस्त में हिमाचल के अलग अलग हिस्सों में जमीन धंसी, भूस्खलन हुआ. कई जगहों पर बादल फटे. इस तरह से खूबसूरत हिमाचल की सूरत पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. ताजा घटना में एक बार फिर हिमाचाल में भूस्खलन हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

कुल्लू में 30 सेकेंड में भरभराकर गिरी 7 इमारतें

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सुबह 30 सेकेंड में सात इमारतें ढह गईं. घटना के एक वीडियो में बस स्टैंड के पास की सात इमारतें ढहती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि इलाके की एक अन्य इमारत अभी भी खतरे में है. भारी बारिश के कारण इमारतों में दरारें आ गईं और उन्हें 3 दिन पहले खाली करा लिया गया.

इस बीच, मध्यम से उच्च बाढ़ की चेतावनी नौ जिलों – शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू तक बढ़ा दी गई है. कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए एक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

इस साल मानसूनी बारिश से प्रदेश में अब तक 242 लोगों की मौत हो गई है. बदलते मौसम की वजह से आए दिन स्कूल, कॉलेज भी बंद करने पड़ रहे हैं. सीएम सुक्खू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मानसूनी सीजन में अब तक 8 हजार करोड़ से ज्यादा की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

Most Popular

error: Content is protected !!