Sunday, June 16, 2024
Homeअजब-गजबकृषि अधिकारी और तत्कालीन थाना प्रभारी समेत अधिकारियों पर FIR, तालाब निर्माण...

कृषि अधिकारी और तत्कालीन थाना प्रभारी समेत अधिकारियों पर FIR, तालाब निर्माण में 10.77 लाख के गबन का मामला, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

बलरामपुर : कृषि अधिकारी और पूर्व थाना प्रभारी सहित 6 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने दिया है. अधिकारियों पर आरोप है कि तालाब निर्माण के काम में 10 लाख 77 हजार रुपए के गबन के आरोप में इनके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2008 में कृषि विभाग की तरफ से मनोहरपुर गांव में करीब 18 लाख 50 हजार की लागत से तालाब का निर्माण कार्य किया जाना था. इसमें भ्रष्टाचार करते हुए कुल 10 लाख 77 हजार रुपए का गबन किया गया है.
मामला सामने तब आया जब अंबिकापुर निवासी संदीप एक्का ने इस मामले में जेएमएफसी कोर्ट में परिवाद दायर किया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन थाना प्रभारी समेत कृषि विभाग के कुल 5 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
कोर्ट के आदेश के बाद साल 2008 में तत्कालीन कृषि विभाग के अधिकारी और थानेदार समेत कुल 5 लोगों पर शंकरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने एम.के.राठौर तात्कालीन सर्वेयर शंकरगढ, आरके सोनवानी तत्कालीन कृषि विकास अधिकारी शंकरगढ, बीपी पिल्लै तत्कालीन सहायक भूमि संरक्षण अधीकारी रामानुजगंज, सीएन सिंह, संयुक्त संचालक कृषि सरगुजा संभाग और तत्कालीन थाना प्रभारी शंकरगढ के खिलाफ धारा 409, 417, 419, 467, 468, 120बी व 34 अंतर्गत के तहत जुर्म दर्ज किया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!