Sunday, June 16, 2024
Homeअजब-गजबइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया कमाल, अब साइकिल से...

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया कमाल, अब साइकिल से सैर के साथ सौर ऊर्जा से खेतों में कर सकेंगे सिंचाई

रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एमटेक के विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल की नई तकनीक इजाद की है. इसे साइकिल की मदद से किसान घर से खेत तक पहुंचने के अलावा खेतों की सिंचाई भी आसानी से कर सकते हैं.
साइकिल में पीछे कैरियर की जगह सोलर पैनल लगाया गया है. जिसे विद्युत मोटर वाले सेंट्रीफ्यूगल मोटर से कनेक्ट किया गया है. इससे थकने की हालत में मोटर की मदद से बिना पैडल मारे ही साइकिल चलेगी. इसके अलावा नदी, नाले या फिर पानी टंकी से सबमर्सिबल पंप लगाकर इसी मोटर की मदद से पानी खींचकर खेतों की सिंचाई भी आसानी से की जा सकेगी.
साइकिल के पैडल घुमाने पर सबमर्सिबल पंप शुरु हो जाएगा और टंकी या फिर नाले से पानी खींचकर आसानी से खेती की सिंचाई भी की जा सकेगी. इतना ही नहीं, इसी सोलर पैनल व मोटर से घर में उपयोग के लिए एलइडी बल्ब भी जलाया जा सकता है. यह खास तौर पर से पठारी स्थलों और ज्यादा सौर ऊर्जा वाले स्थानों के लिए सबसे कारगर है. क्योंकि कई जगहों पर आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. बिना बिजली, बिना डीजल के जल पंपिंग करने के साथ यातायात का एक वैकल्पिक साधन भी है. सौर साइकिल के संचालन के लिए बिजली के अलावा सौर ऊर्जा से भी चार्जिंग की जा सकती है.
इस साइकिल में सोलर पैनल को साइकिल की पंखों के तौर पर लगाया गया है. जो कि जरुरत पड़ने पर आसानी से सिकोड़ी और फैलाई जा सकती है. साइकिल में 36 वोल्ट की बैटरी लगी है. बैटरी को बिजली से दो घंटे में चार्जिंग कर सकते हैं. वहीं सोलर पैनल से तीन घंटे में चार्जिंग होता है. वहीं साइकिल को प्रति 30 किमी घंटे से चला सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग भी कर सकते हैं. जबकि सिंचाई फुल चार्जिंग में करीब दो घंटे तक चलाया जा सकता है. यानी आधा हार्स कम मोटर को घुमाया जा सकता है. अभी इसे तैयार करने में करीब 35 हजार रुपये की लागत आई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!