Monday, May 13, 2024
Homeअजब-गजबपहले मतदान फिर बारात के लिए रवाना हुए दुल्हे, मंडप छोड़ वोट...

पहले मतदान फिर बारात के लिए रवाना हुए दुल्हे, मंडप छोड़ वोट देने पहुंची हल्दी लगी कई दुल्हन, वोट डालने पहुंचे दो दुल्हा, दोनो हैं सगे भाई

बारात के लिए तैयार होने से पहले दूल्हा पहुंच गया मतदान करने

गरियाबंद/मरोदा : बारात ले जाने से पहले दूल्‍हा लोकतंत्र के चुनावी पर्व में अपनी आहुति डालने पहुंचा. जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रति लोगो में किए जा रहे जागरुकता का असर इस चुनाव में साफ़ देखने को मिला. जिसके चलते इस पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदान करने वाले मतदाता की भीड़ दिख रही है. वही लोग अपने निजी काम के पहले ही अपने मत का उपयोग कर अपनी इच्छा अनुसार अपना प्रत्याशी चुनने वोट डाल रहे हैं.

ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा में देखने को मिला जब एक दूल्हा जिसका आज बरात जाना है वो अपने बरात निकलने के पहले ही मतदान प्रारंभ के साथ ही ग्राम मरोदा के पोलिंग बूथ में बकायदा लाइन में लग कर वोट डालने अपने समय का इंतजार करते दिखा ।इस नजारा से पता चलता है लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता आया है.

पहले मतदान फिर बारात के लिए रवाना हुआ दूल्हा

सरायपाली/लमकेनी : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में सरायपाली विधानसभा के एक पोलिंग स्टेशन से सुखद तस्वीर सामने आई. जहां सरायपाली क्षेत्र के ग्राम लमकेनी क्षेत्र क्रमांक 39 से दुल्हा देवेंद्र साथुआ पहले मतदान किया. फिर पैकिन बारात के लिए रवाना हुआ. युवक ने अपने शादी वाले दिन मतदान के लिए समय निकाला और पोलिगं बूथ पर मतदान करने के बाद सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित भी किया.

दूल्हे के साथ उसके परिवार के लोग भी शामिल थे. मतदान करने के बाद देवेंद्र ने सभी को देशहित में मतदान कर जागरुक नागरिक के फर्ज अदा करने का संदेश दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

शादी का मंडप छोड़ वोट देने पहुंची दो दुल्हन

कांकेर : ग्राम चवेला की हेमलता और युगलकिशोरी ने मताधिकार को शादी से पहले दी प्राथमिकता दी. भानुप्रतापपुर के अंदरुनी ग्राम चवेला में मताधिकार के महत्व को दो बहनों ने समझकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गई.


दोनों बहनें हेमलता यादव और युगलकिशोरी ने हल्दी लगी हुई साड़ी पहनकर वोट डालने पहुंच गई. उन्होंने बताया कि पहले वोट करेंगे. उसके बाद शादी की रस्में निभाएंगे. इस तरह मतदान के प्रति जागरुकता का वातावरण पिछड़े हुए इलाकों में देखने को मिल रहा है.

बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन वोट देने पहुंची मतदान केंद्र

कांकेर : लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. कांकेर जिले के अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा ने हल्दी रस्म के बाद मतदान करने पहुंची.

कल ही वर्षा सिन्हा की बारात आने वाली थी. बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचे दो दूल्हे, दोनों है सगे भाई

धमतरी : कांकेर लोकसभा क्षेत्र के मगरलोड जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डाभा के पोलिंग बूथ में शादी के जोड़ा में दो दुल्हा वोट डालने पहुंचे जो मतदाताओं के लिए जागरूकता का संदेश था.

दोनो दुल्हा सगे भाई है. पहले दूल्हे का नाम कुंदन कुमार साहू, दूसरे दूल्हे का नाम उमाशंकर साहू है जो ग्राम डाभा का रहने वाले हैं. दोनो दुल्हा अपने दुल्हनिया लाने बारात लेकर निकले और सबसे पहले पोलिंग बूथ पर अपने गाड़ी रुकवाकर मतदान किया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!