Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबमतदाता सूची से नाम गायब, मतदान स्थल से बैरंग लौटी ममता और...

मतदाता सूची से नाम गायब, मतदान स्थल से बैरंग लौटी ममता और ललिता, मधु का वोट किसी और ने दे दिया, हुआ हंगामा

गरियाबंद : गरियाबंद के वार्ड नंबर 8 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां डाकबंगला निवासी दो महिला मतदाता ममता साहू और ललिता देवांगन जब वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंचे वोटर मतदाता सूची में अपना नाम न होने के कारण इस महापर्व के सहभागिता से फ़िलहाल वंचित रह गए.
उन्होंने इसका विरोध भी दर्ज कराया. लेकिन लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया. दोनों महिलाओं ने बताया कि वे तो इससे पूर्व सभी चुनाव में मतदान करते रहे हैं. लेकिन इस बार लिस्ट में नाम क्यों नहीं हैं ये बात समझ नहीं आ रही है. जबकि आज से ठीक चार महीने पहले हमने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था और हम दोनों महिलाओं के पति का नाम बाक़ायदा वोटर लिस्ट में है. बहरहाल लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा,
एसडीएम महाराणा ने बतलाया वे मतदान केंद्र में गए. उन्होंने ने मतदाता सूची चेक किया. जिस पर दोनों महिलाओ का नाम दो बार डीलिट मार्क के साथ पाया गया. वही एसडीएम महाराणा ने बतलाया बीएलओ के मुताबिक किसी का नाम डीलिट नहीं किया गया है ये टेक्निकल फ़ॉल्ट है. जिसे देखा जा रहा है. जल्द इसका निराकरण किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दल्लीराजहरा में पड़ा फर्जी वोट, मतदान केंद्र में मचा हंगामा

बालोद : बालोद जिले के दल्लीराजहरा के बूथ क्रमांक 201 से फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. गुरुनानक स्कूल में मतदान करने पहुंची गाडरपुल की रहने वाली मधु लालवानी पति गोवर्धनदास तो उनको पता चला कि उनका वोट किसी ने दे दिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ.
हंगामे के बाद महिला को पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से मतदान कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी क्रमांक एक से पहचान में कुछ गलती हुई है. दूसरे का वोट दूसरे द्वारा डाला गया है. नियमानुसार हमने निविदक मत पत्र से मतदान करा दिया है.
हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इतनी ट्रेंनिग के बाद इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो गई और इसके जिम्मेदार कौन है और किन पर अब जिला निर्वाचन अधिकारी का हंटर चलता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
दल्लीराजहरा में पड़ा फर्जी वोट, मतदान केंद्र में मचा हंगामा

Most Popular

error: Content is protected !!