Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबमाजदा ट्रक से सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर रखा 8.62 करोड़ का...

माजदा ट्रक से सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर रखा 8.62 करोड़ का गांजा जब्त, हॉस्पिटल के सामने गांजे की बिक्री, 5 आरोपी गिरफ्तार

8.62 करोड़ का गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद/पिथौरा : महासमुंद जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एक ट्रक से 1725 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 8.62 करोड़ रूपये आंकी गई है. छत्तीसगढ़ में यह ऐसा पहला मामला है जब पुलिस ने एक साथ इतनी बड़ी तादाद में गांजा बरामद किया है. गांजे की तस्करी कर रहे 2 अंतरराज्यीय तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गांजे की इस खेप को उड़ीसा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह पुलिस को मुखबिर से ओडिशा के रास्ते भारी तादाद में गांजे की तस्करी की खबर मिली थी. जिसके बाद महासमुंद जिले के उड़ीसा से लगे सरहदी थाना सिंघोड़ा के नाका रेहटीखोल में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु की. इस दौरान ट्रक नम्बर MH 21 BH 5855 को पुलिस ने रोका.

जिसमे दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने जब गाड़ी में लोड सामन के बारे में उनसे पुछा तो दोनों गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने ट्रक में खाली कैरेट के नीचे गांजा तस्करी कर मध्यप्रदेश लेकर जाने की बात कबूल की.

पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. ट्रक में 50 प्लास्टिक की बोरियों के भीतर 862 पैकेट में बंद गांजा रखा हुआ था. पुलिस द्वारा तौल करने पर इसका वजन 1725 किलोग्राम था. जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने गांजे की इस खेप की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अविनाश महस्के उम्र 27 साल पिता ज्ञानेश्वर महस्के और संतोष पवार उम्र 32 साल पिता भीमराव पवार के रुप में की गई है. जो कि महांराष्ट्र के जिला जालना के रहने वाले है. बहरहाल सिंघोडा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मोटरसाइकिल में लाखों रुपए का गांजा, बेचने से पहले गिरफ्तार

सूरजपुर : सूरजपुर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिया था. जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में 1 मार्च 2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से खबर मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर सूरजपुर-केतका होते हुए राजापुर बिक्री करने आने वाला है.

थाना रामानुजनगर पुलिस ने फौरन कार्यवाही करते हुए ग्राम राजापुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल समेत सचिन्द्र पटेल पिता मुरारी लाल पटेल उम्र 29 साल ग्राम इंजानी, थाना चलगली जिला बलरामपुर को पकड़ा. जिसके कब्जे से 7 किलो 500 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया.

इस मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर कुमार व गणेश सिंह सक्रिय रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

हॉस्पिटल के सामने गांजा बिक्री, माल के साथ 2 युवक गिरफ्तार

रायगढ़ : थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा रायगढ़-खरसिया हाइवे पर अपेक्स हॉस्पिटल के सामने गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है.

थाना प्रभारी जूटमिल को मुखबिर से खबर मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर में गांजा लेकर रायगढ़ की तरफ बिक्री के लिए निकले हैं. इस खबर पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाने के स्टाफ को कई स्थानों पर आरोपियों पर निगाह रखने के लिए लगाया गया.

जूटमिल पुलिस की एक टीम द्वारा दोपहर करीब 3 बजे काले रंग के मोटर सायकल में पिट्ठू बैग लिए बैठे दो संदिग्ध युवकों को अपेक्स हॉस्पिटल के सामने दिखे और पूछताछ किया गया. जो अपना नाम आकाश साह और पीछे बैठा व्यक्ति आफताब हुसैन दोनों निवासी झारसुगुडा उड़ीसा के रहने वाले बताए. जिन्हें कार्यवाही की जानकारी देकर तलाशी लेने पर संदेहियों के पिट्ठू बैग में तीन किलो गांजा बरामद हुआ. संदेहियों द्वारा अवैध बिक्री के लिए उड़ीसा से गांजा लाना बताए.

आरोपी आकाश साह पिता जयकिशोर साह उम्र 26 साल, आफताब हुसैन पिता बरजू हुसैन उम्र 23 साल

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!