Tuesday, May 14, 2024
Homeआयोजनमड़ई मेले के आयोजनों से बढ़ता है सद्भाव : चंद्रशेखर साहू

मड़ई मेले के आयोजनों से बढ़ता है सद्भाव : चंद्रशेखर साहू

मड़ई मेले के आयोजनों से बढ़ता है सद्भाव : चंद्रशेखर साहू

परतेवा के मड़ई मेले में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू

राजिम : समीपस्थ ग्राम परतेवा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्रामवासियों द्वारा भव्य मड़ाई मेले का आयोजन किया गया. इस मड़ाई में ग्रामीणों व अतिथियों ने देवी -देवताओं की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई.
ग्राम परतेवा में आयोजित मड़ाई मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू शामिल होकर सभी ग्रामवासियों को मड़ाई मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.
उन्होंने कहा कि मड़ाई मेला हमारी प्राचीन परंपराका प्रमुख अंग है. मड़ाई मेले के आयोजन में देवी -देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं जिससे क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है।मड़ाई मेला में आपसी भाईचारा और सद्भावना में वृद्धि होती है.
दूरदराज के परिवार और रिश्तेदार मड़ाई मेला करने से एक जगह एकत्र होकर सर्वत्र खुशियां बिखेतरे हैं.
वही अध्यक्षता कर रहे जनपद सभापति जगदीस साहू ने  कहा मड़ाई का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है. इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम,भाईचारा व सद्भावना बढ़ता है.
इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष इंदलु राम साहू, सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल साहू, भानु ध्रुव संतोष साहू, पुरषोत्तम वर्मा, संजय साहू, सुदामा वर्मा, श्रावण वर्मा, रामकुमार वर्मा, माखन वर्मा, सोमनाथ साहू, रोहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही.

Most Popular

error: Content is protected !!