Sunday, May 12, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपमहादेव सट्टा ऐप को चालू रखने के लिए भाजपा ने कितना चंदा...

महादेव सट्टा ऐप को चालू रखने के लिए भाजपा ने कितना चंदा लिया -भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

राजनांदगांव : पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खैरागढ़ की चुनावी सभा में राज्य की भाजपा सरकार के कारनामों को छिपाकर बड़े बड़े झूठ बोलकर चले गए. उन्होंने महादेव ऐप के बारे में तो ढेर सारी बातें की. लेकिन यह नहीं बताया कि अब जबकि डबल इंजिन की सरकार है तो महादेव ऐप क्यों चल रहा है? उन्हें बताना चाहिए कि भाजपा ने महादेव ऐप को चालू रखने के लिए चलाने वालों से कितना चुनावी चंदा लिया है?
भूपेश बघेल ने कहा है कि महादेव ऐप पर कार्रवाई तो कांग्रेस की सरकार ने की थी और केंद्र की भाजपा सरकार से अनुरोध किया था कि महादेव ऐप को बंद कर उसके संचालकों को गिरफ्तार कर लें. लेकिन गिरफ्तारी तो दूर की बात केंद्र सरकार ने महादेव ऐप को बंद तक नहीं करवाया.
उन्होंने पूछा कि क्या वजह है कि महादेव सट्टा ऐप अभी भी बिना रोक-टोक चल रहा है तो भाजपा ने उनसे कितना चंदा लिया है? बघेल ने कहा है कि अगर वे सच में सट्टेबाजी के खिलाफ होते तो केंद्र की भाजपा सरकार सट्टेबाजी पर जीएसटी वसूलकर उसे कानूनी रुप नहीं देती. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक रुप से भाजपा लड़ नहीं पा रही है तो बेवजह आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही है.
उन्होंने कहा कि धर्म की बात करने वाले अमित शाह को बताना चाहिए. उनकी पार्टी की सरकार ने गाय की देखभाल के लिए बने गौठानों को बंद कर दिया? क्यों गोबर की खरीदी बंद हो गई? और क्या वजह है कि भाजपा की सरकार बनते ही गौ-तस्करी शुरु हो गई? और गौ तस्करी इसी राजनांदगांव जिले के बाघनदी वाली सीमा से हो रही है. अमित शाह को यह भी बताना चाहिए कि यदि वे इतने ही गौ-रक्षक हैं तो उनकी पार्टी ने गौमांस तैयार करने वाली कंपनी से करोड़ों रुपयों का चंदा क्यों लिया?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
अमित शाह पर तमाम तरह के झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- हमने गंगाजल हाथ में लेकर किसानों की कर्जमाफी और प्रति क्विंटल 2500 रुपए देने का वादा किया था और वह हमने समय पर पूरा कर दिया था. शराबबंदी को लेकर कोई शपथ हमने नहीं ली थी और हम धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ बढ़ रहे थे. भूपेश बघेल ने कहा कि या तो प्रदेश के भाजपा नेता अमित शाह को सच नहीं बता रहे हैं. या फिर अमित शाह आदतन झूठ बोल रहे हैं.
तीन साल में नक्सली समस्या हल करने के दावे को आड़े हाथों लेते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बात की गवाह है कि भाजपा की सरकार बनते ही बस्तर में नक्सली घटनाएं बढ़ गई हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पांच साल में नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों की प्रताड़ना बंद हो गई थी. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही फर्जी एनकाउंटर फिर शुरु हो गए हैं, इसलिए कम से कम भाजपा को नक्सली हिंसा खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए.
संसद का चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले अपने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लड़वा दिया. फिर न मुख्यमंत्री बनाया न मंत्री और अब वे प्रदेश के एक ताकतवर मंत्री को संसद का चुनाव क्यों लड़वा रहे हैं? उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और एक निष्कि्य सांसद को मोदी के नाम पर वोट डलवाने की अमित शाह की साज़िश का ठीक तरह से जवाब देगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

घोषणा पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस के एक से एक बयान सामने आ रहे हैं, कोई उसे रेवड़ी कह रहा हैं, तो कोई जुमला इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र शून्य है. भारीय जनता पार्टी में निराशा की लहर दौड़ पड़ी हैं. क्योंकि संकल्प पत्र में नया कुछ भी नहीं हैं. पुरानी घिसी-पीटी बातें ही कही गई हैं. बेरोजगारी, महंगाई, किसान, जवानों के भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 2 नंबर का पैसा 1 नंबर के माध्यम से पार्टियों को जा रहा

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चिंतामणि महाराज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब भाजपा का कहना है कि ऐसे कोई भी आरोप भाजपा की तरफ से चिंतामणी पर नहीं लगाए गए थे. चिंतामणि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए वह पहले भाजपा से ही कांग्रेस में आए थे. भाजपा अब चिंतामणि पर लगाए गए उन सभी आरोपों से बच रही है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड बहुत बड़ा घोटाला है. ऐसे लोग जिनपर ईडी सीबीआई की कार्रवाई चल रही थी उन्होंने दबाव में भारतीय जनता पार्टी को करोड़ों का चंदा दिया इसलिए क्योंकि भाजपा सत्ता में थी और सत्ता में होने के कारण वह ऐजेंसियों के जांच को प्रभावित कर सकते थे पीछे के दरवाजे से इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से लेन-देन हो गया. इलेक्ट्रोल बॉन्ड का दुरुपयोग किया गया. 2 नंबर का पैसा 1 नंबर के माध्यम से पार्टियों को जा रहा है. बड़े ठेके देकर इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए पैसा लिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

देश की आधी आबादी में महिलाएं निभा रही हर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, महिलाओं की भूमिका कांग्रेस की देन- सीमा अनंत

महिला कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत सांसद प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देश की कुल आबादी में आधी आबादी महिलाओं का है और देश में महिलाओं की भूमिका जो देखने को मिल रही है. वो कांग्रेस की देन है.
नगरीय निकाय, पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से आज महिलायें प्रतिनिधित्व की रुप में काम कर रही है इसी के जरिए लोक सभा विधानसभा में भी महिलायें पहुंच कर अपनी छाप बना रही है. कांग्रेस संविधान में व्यवस्था कर बराबरी का पुरुष के बराबर एक वोट का अधिकार देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. एक तरफ़ केंद्र सत्तासीन भाजपा की मोदी सरकार संविधान को बदलना चाहता है. वे नहीं चाहते कि महिलायें आगे आये. वे हमारे मौलिक अधिकार से वंचित करना चाहते है. हम सब को समझना पड़ेगा कि देश ख़तरे में है. हमारा लोकतंत्र ख़तरे में है आप सभी सजग हो जाये. देश अमन चैन व शांति स्थापित करना है तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाना होगा. इसी कड़ी में हमारे राजनांदगाँव लोकसभा भूपेश बघेल को पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाना है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मुद्दों की नहीं, अनर्गल बातों से जनता का ध्यान भटका रहे भाजपा के लोग -ज्योत्सना महंत

कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि भाजपा के लोग मुद्दों की बात नहीं करते बल्कि अनर्गल बातें बोलकर जनता का ध्यान भटका रहे हैं. जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली और इस बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भाजपा की सरकार ने कुछ नहीं किया.
ज्योत्सना महंत ने कोरबा संसदीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र की प्रमुख बातों को विस्तार के साथ लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने के लिए बराबरी का अधिकार के साथ-साथ हर महिने 8333 रुपए 1 लाख सालाना कांग्रेस की सरकार देगी.
सांसद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी और उनके लोग मुद्दों की बात नहीं करते बल्कि लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. पालक सांसद होने के नाते उन्होंने कोरबा संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए क्या किया? 10 साल से उनकी केन्द्र में सरकार है लेकिन कभी भी उन्होंने कोरबा की बात नहीं की. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के हित के मुद्दों पर भी शांत रही.
कोरबा में राखड़ की समस्या से लोग परेशान हैं. पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है. रेलवे से कोयला का लदान तो हो रहा है. लेकिन यात्री ट्रेनों को 9-9 घंटे लेट किया जा रहा है. ट्रेनें बेवजह कैंसल कर रहे हैं तो इन पर पालक सांसद क्यों कोई बात नहीं करती? वे मुझ पर डीएमएफ को लेकर आरोप लगाती हैं. लेकिन यह नहीं बताती कि उन्होंने इस गड़बड़ी पर पालक सांसद होने के नाते रोक क्यों नहीं लगाई? वे फिजुल की बातें करना बंद कर जनता को गुमराह करने से बाज आएं. जनसंपर्क के दौरान सांसद के साथ बड़ी तादाद में स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामवासी भी साथ रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!