Monday, April 29, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपकांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने भरा नामांकन, दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं की...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने भरा नामांकन, दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने भरा नामांकन, कांग्रेस के दिग्गज रहे मौजूद

दुर्ग : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के समर्थन में आज दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ विशाल रैली निकाली गई. जोशीले नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नामांकन रैली कलेक्टोरेट पहुंची. जहां राजेंद्र साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के प्रस्तावक मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा और भिलाई चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे भी मौजूद रहे.
इस रैली में कांग्रेस के छग प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत अन्य विशेष रुप से मौजूद रहे. वहीं नौ विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस पदाधिकारी, एनएसयूआई और सभी विंग के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने से पहले राजेंद्र साहू ने सुबह 7 बजे से दुर्ग में मंदिरों में पूजा अर्चना की। इसके बाद महापुरुषों, दिग्गज राजनेताओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू सुबह अपने निवास से निकले और चंडी मंदिर और सत्ती चौरा मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां से वे मीलपारा स्थित कृष्ण मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके बाद राजेंद्र साहू ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. राजेंद्र साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद वीर नारायण सिंह, हेमू कालाणी, ठाकुर प्यारेलाल, मिनीमाता, स्व मोतीलाल वोरा, स्व ताराचंद साहू, स्व वासुदेव चंद्राकर, इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वररैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बता दें कि नामांकन की तिथि 12 से 19 अप्रैल निर्धारित है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 22 अप्रैल को नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुल 20,72,643 मतदाता हैं. जिसमें 10,34,354 पुरुष और 10,38,133 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 56 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में दुर्ग और बेमेतरा जिला शामिल हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के दुर्ग जिले में छह और बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नामांकन से पहले कांग्रेस की सभा में भाजपा पर बरसे वोरा : कहा- राहुल गांधी की पांच न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों पर देश को भरोसा, भाजपा ने जनता से किये वादे नहीं किये पूरे

Most Popular

error: Content is protected !!