Sunday, April 28, 2024
Homeक्राइमअमरजीत भगत के घर से लौटी आयकर टीम, पूर्व मंत्री के सबसे...

अमरजीत भगत के घर से लौटी आयकर टीम, पूर्व मंत्री के सबसे करीबी का मकान सील, राजू अग्रवाल लापता, आयकर विभाग ने नोटिस किया चस्पा

रायपुर : पूर्व मंत्री और सीतापुर से पूर्व विधायक अमरजीत भगत समेत सभी जगहों से आयकर विभाग की टीमों ने वापसी हो गई है.आयकर विभाग ने करीब पचास परिसरों में छापे की कार्यवाही की थी. इन छापों के केंद्र में अमरजीत भगत और उनके करीबी ही थे. अमरजीत भगत के सबसे करीबी राजू अग्रवाल के घर आयकर विभाग ने नोटिस चस्पा किया है. राजू अग्रवाल पूरी जांच के दौरान आयकर विभाग की तलाश में फरार पाए गए थे. खबरे है कि अमरजीत भगत से जुड़े एक प्रशासनिक अधिकारी से आयकर विभाग और पूछताछ कर सकती है.
आयकर विभाग की ओर से किसी भी अधिकारिक बयान का अभी इन्तेजार है. लेकिन सूत्र यह संकेत दे रहे हैं कि, यह पूरी छापेमार कार्यवाही जो बग़ैर रुके तीन दिनों से अनवरत जारी थी. उस छापेमारी की वजह जमीनों पर बेनामी निवेश की तलाश थी. आयकर विभाग की टीमों को जो कागज या सूत्र मिले वह उसके बाद ही अंबिकापुर से आगे सीतापुर मैनपाट रायपुर भिलाई तक पहुँची.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
यह अपुष्ट खबरें हैं कि आयकर विभाग को रायपुर और भिलाई इलाक़े में हुई. कार्यवाही में नगदी मिली है. लेकिन यह कितनी है और यह किसके पास से बरामद हुई है. इसे लेकर अधिकारिक विस्तृत जानकारी पंक्तियों के लिखे जाने तक उपलब्ध नहीं है. संकेत है कि आने वाले दिनों में आयकर विभाग इसे लेकर एक संक्षिप्त प्रेस नोट जारी कर सकता है.

आयकर विभाग की कार्यवाही पचास से ज्यादा परिसरों पर चली थी. ज्यादातर जगहों से अभिलेखों की जप्ती की गई है. इन अभिलेखों में डिजिटल अभिलेख भी हैं. इनमें कुछ परिसरों में आयकर विभाग ने संबंधित व्यक्तियों से बयान भी दर्ज किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक तीन दिन से ज्यादा समय तक लगातार चली जांच के बाद अब आयकर विभाग हर अभिलेख को क्रमों पर रखते हुए उसके अंतर्निहित तथ्यों को खंगालेगा. जबकि यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अगर आयकर विभाग को समुचित सबुत मिल जाएँगे तो यह मामला किसी दूसरी एजेंसी को भी सौंपा जा सकता है. यह एजेंसी एसीबी भी हो सकती है और ईडी भी. लेकिन यह तब ही होगा जबकि आयकर विभाग को ऐसे सबुतय या तथ्य मिल जाए. आयकर विभाग अब अभिलेखों और अब तक लिए बयानों में ऐसे ही तथ्यों की तलाश करेगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!