Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबसेंट्रल जेल के कैदी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, 50 हजार...

सेंट्रल जेल के कैदी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, 50 हजार वसूली का आरोप, हिस्ट्रीशीटर बोला- प्रहरी मांग रहा 50 हजार, नहीं देने पर बेदम पीटा

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में कथित मारपीट का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो मारपीट के बाद एंड्रॉयड फोन से बनाया गया है. जिसमें मार खाने वाला कैदी का नाम मुकेश गुप्ता बताया जा रहा है. यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. आरोपी वीडियो में मारपीट का आरोप में जेल के एक अधिकारी सोनकर का नाम ले रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है और मुकेश को आनन-फानन में दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

सेन्ट्रल जेल से एक वीडियो सोशल मिडिया मे वायरल हो रहा है. यह वीडियो हिस्ट्रीसीटर मुकेश गुप्ता उर्फ़ मुकेश बनिया का बताया जा रहा है. मुकेश ने जेल के अधिकारी और कर्मचारियों पर मारपीट करने और 50 हजार रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया है. जेल से वीडियो आने के बाद हड़कंप मच गया. इससे साफ पता चलता है कि जेल के अंदर एंड्रॉयड फोन बाकायदा चलाए जा रहे हैं.

पीड़ित ने बताया है कि, जेल के अंदर ही एक अन्य लड़के से बात करने पर उसके साथ मारपीट की गई है. उसने बताया कि उसे डंडे से पीटा गया है. पैर की हड्डी भी टूट गई है. वजह पूछने पर कहा कि जब से मैं जेल में आया तब से ही मेरे साथ मारपीट की जा रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

वीडियो वायरल होने के बाद मुकेश को आनन फानन मे दुर्ग जेल शिफ्ट किया गया है. मुकेश ने वीडियो में एक बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि जेल मे बंद ईडी वाले लोगो में से एक से मोबाईल लेकर ये वीडियो बना रहा हूँ. इससे रायपुर जेल प्रबंधन पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है.

फिलहाल, वीडियो सामने आने के बाद हडकंप मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ के सबसे सुरक्षित जेल कहे जाने वाले रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों तक मोबाइल कैसे पहुंच रहा और कौन कौन अधिकारी कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं. इसकी जांच जेल प्रशासन द्वारा की जा रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!