Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यदिल्ली28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजे गए केजरीवाल, कहा- जिस...

28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजे गए केजरीवाल, कहा- जिस पुलिस वाले ने सिसोदिया के साथ मारपीट की, उसने मेरे साथ भी किया दुर्व्यवहार

नईदिल्ली : हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत को लेकर की गई चुनौती वाली याचिका को तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. वहीं  केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद AAP पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चलाएंगे.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं. अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दायर की. जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एके सिंह को उनकी सुरक्षा से हटाने का अनुरोध किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में सुनवाई के दौरान पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि 22 मार्च को सुनवाई के लिए अदालत लाए जाने के दौरान एके सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘ये वही पुलिसवाला (एके सिंह) है, जिसने मनीष सिसोदिया के साथ मारपीट की थी. अब इसने मेरे साथ भी ‘दुर्व्यवहार’ किया’ है.’
यह पुलिसकर्मी द्वारा कथित दुर्व्यवहार का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया से जुड़ी इसी तरह की घटना के बारे में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमें कहा गया था कि पुलिस वाले ने मनीष सिसोदिया के साथ मारपीट की है. मनीष सिसोदिया को भी शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. मनीष सिसोदिया एक साल से ज्यादा समय से जेल में हैं.
बता दें कि सीएम केजरीवाल को 22 मार्च को अदालत परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर करीब दो बजे अदालत में पेश किया गया था. राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी को अरविंद केजरीवाल की 6 दिन की हिरासत दे दी और जांच एजेंसी को रिमांड पर आगे की कार्यवाही के लिए 28 मार्च को दोपहर 2 बजे तक केजरीवाल को अदालत में पेश करने को कहा है.
कोर्ट ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि केजरीवाल को डॉक्टरों से दिखाकर ही डायट दिया जाए.अदालत के आदेश में कहा गया, “अगर यह संभव नहीं है, तो अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति दी जाएगी.” 55 वर्षीय नेता सीएम केजरीवाल को 21 मार्च की रात करीब 9 बजे ईडी ने दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उनके आधिकारिक आवास से धन शोधन विरोधी कानून (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. उसमें सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मेरी शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है. इसीलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती. पिछले जन्म में जरूर मैंने बहुत पुण्य किए होंगे. जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ. हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है. देश के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं. जो भारत को कमजोर कर रही हैं.

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आपके तीन बार चुने गए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. सभी को कुचलने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहे हैं। अंदर (जेल) रहें या बाहर, उनका जीवन देश के लिए समर्पित है। जनता जनार्दन है, सब जानती है. जय हिन्द।”

दिल्ली की मेरी मां बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं 1000 रूपए मिलेगा या नहीं. ऐसी सलाखें नहीं बनी जो आपके भाई और बेटे को सलाखों के अंदर रख सकें. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा. क्या आज तक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और वह पूरा नहीं हुआ. आपका भाई-बेटा लोहे का बना हुआ है. एक विनती है मंदिर जरुर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना.

केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि लोक सेवा का काम नहीं रुकना चाहिए और इस वजह से बीजेपी वालों से नफरत मत करना. बीजेपी वाले भी हमारे भाई बहन हैं. मैं जल्दी लौट कर आऊंगा.

केजरीवाल का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की शक्ति, गिरफ्तारी की जरुरत के समतुल्य नहीं है और केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की जरुरत नहीं थी. सिंघवी ने कहा, इस मामले में महत्वपूर्ण न्यायिक विवेक के इस्तेमाल की जरुरत है. इसमें लोकतंत्र के बड़े मुद्दे शामिल हैं. केजरीवाल का पक्ष रख रहे अन्य वकील विक्रम चौधरी ने अदालत से कहा, प्रवर्तन निदेशालय न्यायाधीश, जूरी, सजा की तामील करने वाला बन गया है. उन्होंने कहा कि वह सुनवाई अदालत के सामने रिमांड कार्यवाही का विरोध करेंगे और उसके बाद एक अन्य याचिका के जरिए से फिर सर्वोच्च न्यायालय में आएंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ता
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान ‘अरविंद तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे भी लगाए गए. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की कैबिनेट मंत्री मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य को हिरासत में लिया. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा मुख्यालय की तरफ मार्च करने से रोकने के लिए कई स्तरों पर अवरोधक लगाए गए और बड़ी तादाद में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया. मध्य दिल्ली में राउज एवेन्यू मार्ग पर आप मुख्यालय के बाहर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा. कई प्रदर्शनकारी सुबह करीब साढ़े बजे भाजपा कार्यालय की ओर कूच करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर इकट्ठा हुए, जहां पुलिस ने उन्हें बसों बैठा लिया। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों भी तैनात किए गए हैं.

पुलिस ने जब आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की कोशिशों की तो कई सड़क पर भी लेट गए। महिला पुलिसकर्मियों को महिला प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए देखा गया. इनमें से कई प्रदर्शनकारी केजरीवाल की तस्वीर लिये हुए थे. पुलिस के मुताबिक अब तक 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और मध्य दिल्ली से दूर स्थित कई पुलिस थानों में ले जाया गया है. आपने कहा कि देश में ‘‘अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति” पैदा हो गई है और भाजपा नेताओं को जेल भेजकर या उन्हें डरा-धमका कर अपने साथ शामिल कर विपक्षी दलों को खत्म करने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की सबसे बड़ी राजनीतिक गलती साबित होगी. जैसे ही दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य ने सुबह 11 बजे के आसपास भाजपा मुख्यालय की तरफ बढ़ने की कोशिश की, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर बस में बैठा लिया.

पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई
पुलिस ने इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से जाने के लिए कहा। हिरासत में लेने की कोशिश के दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसी तरह जब महिला पुलिसकर्मियों ने आतिशी को रोकने की कोशिश की तो वह उनसे भिड़ गई. पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए और नारे लगाने लगे. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया और नहीं हटने पर उन्हें हिरासत में ले लिया.

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ मुझे आईटीओ पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते समय दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। पहले यह लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे मामले में गिरफ्तार करते हैं, फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है?” पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग की ओर जाने वाली सड़कें बंद होने के कारण सुबह वाहन चालकों को आईटीओ, राजघाट और विकास मार्ग पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी रही. मध्य दिल्ली में ईडी कार्यालय क्षेत्र के आसपास की सड़कें भी बंद कर दी गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!